T20 Cricket का महाकुम्भ T20 World Cup शुरू हो चुका है जिसमें सभी जोश के साथ जौहर दिखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सभी के पास बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं, वैसे बता दें कि दूसरे चरण की भी शुरुआत भी हो चुकी है दूसरे ही दिन बहुप्रतीक्षित भारत व पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया है। सभी पूरी तरह से तैयार हैं अपने खेल का प्रदर्शन करने के लिए।
साथ ही भारत व पाकिस्तान के बीच हमेशा से ही घमासान का मौहाल रहता है, साथ ही आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा नजर में रहें। इन्हीं में से एक हैं पाक खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और भारतीय कप्तान विराट कोहली। इसी बात पर इन दोनों खिलाड़ियों के पिछले दो सालों के T20 Cricket के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
T20 Cricket में दो सालों में इस तरह का रहा है कोहली व रिजवान का प्रदर्शन
1. मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)
पाकिस्तान टीम के दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज बेहतरीन फॉर्म में हैं। अभी तक उन्होंने टीम पाकिस्तान के लिए 44 टी20 मैच खेले हैं और इनमें रिजवान ने 1 शतक व 9 अर्धशतकों के साथ कुल 1144 रन बनाए हैं। बता दें कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.0 का रहा और 52.0 की औसत के साथ रन बनाए हैं। बता दें कि इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पिछले दो सालों में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।
बता दें कि उन्होंने इन दो सालों में रिजवान ने T20 Cricket में 23 पारियां खेली हैं और इनमें 135.58 के स्ट्राइक रेट व 68.42 की औसत के साथ 1009 रन बना दिए हैं। साथ ही इन पारियों में उन्होंने 104 की नाबाद उच्चतम स्कोर के साथ 1 शतक व 9 अर्धशतक के साथ रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बता दें कि इन मैचों में रिजवान ने 90 चौके व 32 छक्के लगाए हैं।
2. विराट कोहली (Virat Kohli)
भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी समय से अपनी फॉर्म में नहीं हैं। बावजूद इसके उनके प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीत ही मिली है। कोहली ने वैसे तो अपने करियर में T20 Cricket में कुल 90 मैच खेले हैं और इनमें कुल 29 अर्धशतकों के साथ 3216 रन बनाए हैं, बता दें कि इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 94 रन का है व 138.56 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए ।
वैसे तो कोहली ने सबसे ज्यादा 29 बार पचासा लगाया है, लेकिन एक भी बार वो शतक नहीं लगा सके हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि वो फॉर्म में भी नहीं हैं। ऐसे में आपको बता दें कि विराट कोहली ने पिछले दो साल में कुल 18 टी20 पारियां खेली हैं और इन पारियों में 151.79 के स्ट्राइक रेट व 63.45 की जबर्दस्त औसत के साथ 766 रन बनाए हैं। साथ ही यह भी जान लीजिए कि कोहली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 94 है व उन्होंने 7 अर्धशतकों के साथ 55 चौके व 33 छक्के लगाए हैं।