T20 Cricket के महाकुम्भ टी20 विश्वकप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को मात दी है। भारत व पाकिस्तान के बीच यह टूर्नामेंट का 16वां और विश्वकप में कुल छठा मैच था। इससे पहले भारत सभी पांच मैच अपने नाम कर चुका था। 24 अक्टूबर को चिरप्रतिद्वंदियों के बीच खेले गए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना दिए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की और पूरे 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने भी काबिलेतारीफ साझेदारी की। इसी के साथ आज हम आपको पाकिस्तान के बल्लेबाजों द्वारा T20 Cricket में की गई सबसे बड़ी साझेदारियों के बारे में बताएंगे।
T20 Cricket में 3 पाकिस्तान के बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी
3. 150 रन बनाम इंग्लैंड (2021)
जुलाई के महीने में पाकिस्तान की टीम 3 T20 Cricket मैचों की सीरीज खेलने इंग्लैंड गई थी। तब सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई को नॉटिंघम में खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया व पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वैसे इंग्लैंड को नहीं पता था कि क्या होने वाला है। पाक टीम के लिए बाबर आजम व मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरुआत की।
इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 150 रनों की साझेदारी की। इन रनों की मदद से पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 232 रन बना दिए। बता दें कि बाबर आजम ने 85 और रिजवान ने 63 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब पाक गेंदबाजों के प्रदर्शन की वजह से वह 201 रन पर ही आलआउट हो गई।
2. नाबाद 152 बनाम भारत (2021)
T20 Cricket का विश्वकप वर्तमान में यूएई में चल रहा है। इस टूर्नामेंट का 16 वां मैच भारत व पाकिस्तान के बीच में दुबई के मैदान पर खेला गया। यह अभी तक के सबसे बहुप्रतीक्षित मैचों में से एक था। इस मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनके तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने उनका फैसला सही भी साबित कर दिया।
अफरीदी ने पहले तीन ओवरों में ही दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। इसके साथ ही सभी बल्लेबजों के हाथ बांध कर रख दिए। बता दें कि गेंदबाजों के प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने भारत को सिर्फ 151 रन पर ही बांध दिया। इसके बाद उनके सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम (68*) और मोहम्मद रिजवान (79*) के दम पर 152 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया।
1. 197 बनाम दक्षिण अफ्रीका (2021)
अप्रैल, 2021 में पाकिस्तान की टीम 4 T20 Cricket मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी। तब सीरीज का तीसरा मैच सेंचुरियन में खेला गया था। बता दें कि पहले दो मैचों में से एक अफ्रीका के तो दूसरा पाकिस्तान के खाते में दर्ज हो चुका था। इस मैच में पाक टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।
बता दें कि पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 203 रन बना दिए। इसके बाद इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम के सलामी बल्लेबाजों बाबर आजम (नाबाद 122) और मोहम्मद रिजवान (73) ने पहले विकेट के लिए 197 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिलवा दी।