T20 क्रिकेट का क्रेज इस समय दुनिया के कोने-कोने में पहुंच चुका है। ताबड़तोड़ क्रिकेट के इस फॉर्मेट को देखने और खेलने का मजा ही अलग है। गेंद और बल्ले की इससे अच्छी जुगलबंदी क्रिकेट के किसी और प्रारूप में देखने को नहीं मिलती है। वहीं आज की तारीख यानी 22 मार्च 2022 टी20 फॉर्मेट के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है। क्योंकि GCC Women’s T20 Championship Cup में टी20 का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला है।
T20 फॉर्मेट में एक पारी में बने 318 रन
दरअसल, ओमान में खाड़ी देशों की महिला T20 चैम्पियनशिप कप में बहरीन की टीम ने सऊदी अरब की टीम के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना दिए हैं। यह इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 ओवर में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। अंतरराष्ट्रीय महिला टी20 मुकाबले में दूसरी बार किसी टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया है।
इससे पहले, 2019 में युगांडा ने माली के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 314 रन बनाए थे। इसके साथ ही अगर पुरुष इंटरनेशनल टी20 मैचों की बात की जाए तो अबतक किसी भी टीम में 300 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है। मेंस क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर 278 स्कोर है, जो कि अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ बनाया था।
49 रनों पर सिमट गई सऊदी अरब
इसके साथ ही अगर Women’s T20 Championship Cup के मैच की बात की जाए तो बहरीन के द्वारा दिए गए 319 रनों का पीछा करते हुए सऊदी अरब की टीम सिर्फ अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 49 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। सऊदी अरब की टीम की ओर से मायरा खान ने 9 रन बनाए, जबकि इससे ज्यादा 11 रन सऊदी अरब को एक्स्ट्रा के तौर पर मिल गए थे।
बहरीन की इस जीत की सबसे बड़ी नायिका 38 साल की दीपिका रसंगिका (Deepika Rasangika) रही। उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों का सामना करते हुए 161 रन बनाए। महिला टी20 मैच में ये पहला मौका है जब किसी खिलाड़ी ने 150 से ज्यादा रनों का निजी स्कोर बनाया है। दीपिका ने इस पारी में 31 चौके लगाए. यानी 124 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बना लिए थे। उन्होंने अपनी पारी में अंत के 3 ओवर में 4 चौके लगतार जड़े थे।