T20 Cricket में इन 3 खिलाड़ियों ने लगातार चार गेंदों में लिए हैं 4 विकेट, 2 दिग्गज लिस्ट में शामिल

author-image
पाकस
New Update
T20 Cricket में इन 3 खिलाड़ियों ने लगातार चार गेंदों में लिए हैं 4 विकेट, 2 दिग्गज लिस्ट में शामिल
सोमवार को नीदरलैंड के खिलाफ T20 Cricket World Cup में आयरलैंड के ग्रुप गेम के दौरान आलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया। कर्टिस कैम्फर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले आयरिश गेंदबाज बन गए हैं।
 सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ चार गेंदों में चार विकेट ले लिए। इस कारनामे के बाद कैम्फर ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया। बता दें कि टी20 क्रिकेट में  ऐसा बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले वो कुल तीसरे ही गेंदबाज हैं। आज हम आपको उन्हीं गेंदबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने T20 Cricket में चार गेंदों पर चार विकेट लिए हैं।

 इन 3 गेंदबाजों के नाम है चार गेंदों पर 4 विकेट

3. कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड)

Curtis Campher t20 Cricket
T20 World cup के ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में नीदरलैंड व आयरलैंड की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में आयरलैंड ने नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और सिर्फ 106 रन पर ही ऑलआउट भी कर दिया। इस पारी का आकर्षण रहे आयरिश आलराउंडर कर्टिस कैम्फर, जिन्होंने नीदरलैंड के मध्यक्रम के चार बल्लेबाजों को एक के बाद एक चार गेंदों पर पवेलियन भेज कर रिकॉर्ड बना दिया।
 इस रिकॉर्ड के साथ वो कुल तीसरे गेंदबाज बन गए जिन्होंने टी20 क्रिकेट में चार गेंदों पर 4 विकेट लिए हैं। बता दें कि वह अपने U19 के दिनों में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेला करते थे, फिर वह उच्चस्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आयरलैंड चले गए।

2. राशिद खान (अफगानिस्तान)

T20

 कर्टिस कैम्फर के चार गेंदों में चार विकेट लेने वाले कारनामे से पहले अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान भी यह कारनामा कर चुके हैं। बता दें कि 2019 में अफगानिस्तान व आयरलैंड के बीच 3 T20 Cricket मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरिज में अफगानिस्तान स्पिनर राशिद खान बेहतरीन फॉर्म में थे। बता दें कि सीरीज का तीसरा मैच, जो देहरादून में खेला गया था, वह रिकॉर्ड बुक में ही दर्ज हो गया।
 दरअसल इस मैच में अफगान टीम ने पहले खेलते हुए 210 रन बना दिए और जब आयरलैंड उतरी तब और उसे सिर्फ 178 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। बता दें कि इस मैच में राशिद खान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 27 रन देते हुए 5 विकेट झटक लिए, खास बात यह है कि उन्होंने 16 वें ओवर की आखिरी और 18वें ओवर की पहली तीन गेंदों में लगातार चार विकेट झटक कर इतिहास रच दिया।

1. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)

LM

T20 Cricket में सबसे पहले चार गेंदों में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने लिए थे। जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 सितंबर 2019 को 3 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में लिए थे। बता दें कि मलिंगा ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।

इस मैच में उन्होंने तीसरे ओवर की ही तीसरी, चौथी, पांचवीं व छठी गेंद पर चार लगातार गेंदों पर चार विकेट लिए थे। यह भी जान लीजिए कि 2007 वनडे क्रिकेट विश्वकप में भी में मलिंगा यह कमाल पहले भी कर चुके हैं और वो वनडे क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लिए।

lasith malinga rashid khan ICC T20 World Cup 2021 T20 Cricket Curtis Campher