T20 Cricket में इन 3 खिलाड़ियों ने लगातार चार गेंदों में लिए हैं 4 विकेट, 2 दिग्गज लिस्ट में शामिल

Table of Contents
इन 3 गेंदबाजों के नाम है चार गेंदों पर 4 विकेट
3. कर्टिस कैम्फर (आयरलैंड)
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/10/skysports-curtis-campher-ireland_5054644.jpg)
2. राशिद खान (अफगानिस्तान)
1. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
T20 Cricket में सबसे पहले चार गेंदों में चार विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने लिए थे। जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 सितंबर 2019 को 3 मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में लिए थे। बता दें कि मलिंगा ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहली बार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया था।
इस मैच में उन्होंने तीसरे ओवर की ही तीसरी, चौथी, पांचवीं व छठी गेंद पर चार लगातार गेंदों पर चार विकेट लिए थे। यह भी जान लीजिए कि 2007 वनडे क्रिकेट विश्वकप में भी में मलिंगा यह कमाल पहले भी कर चुके हैं और वो वनडे क्रिकेट के एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्होंने चार गेंदों पर चार विकेट लिए।
Tagged:
lasith malinga T20 Cricket ICC T20 World Cup 2021 Curtis Campher rashid khan