T20 Blast: इंग्लैंड में टी 20 ब्लास्ट खेली जा रही है जिसे पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. 6 जून को इस लीग में यॉर्कशायर और लिसेस्टशायर के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें जॉर्डन थॉम्पसन (Jordan Thompson) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए यॉर्कशायर को एक कम स्कोर वाले मैच में बड़ी जीत दिला दी. इस प्रदर्शन के बाद ये तेज गेंदबाज अचानक क्रिकेट की दुनिया में छा गया है. आईए नजर डालते हैं मैच में इस खिलाड़ी के प्रदर्शन पर...
करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
लिसेस्टशायर के खिलाफ जॉर्डन थॉम्पसन (Jordan Thompson) ने अपने टी 20 करियर की बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. जॉर्डन थॉम्पसन ने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट झटके. इन विकेटों में एक विकेट नवीन उल हक का भी था जो हाल में संपन्न IPL में विराट कोहली के साथ हुई विवाद को लेकर काफी चर्चा में थे.
Jordan Thompson took career-best figures of 5/21 as @YorkshireCCC beat the Leicestershire Foxes 👊
Watch the full highlights now! 📺⬇️#Blast23
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 6, 2023
मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं
आपको बता दें कि यॉर्कशायर की जीत में बड़ी भूमिका निभाने वाले जॉर्डन थॉम्पसन (Jordan Thompson) मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि बीते सीजन या इसके पहले भी आपने इस गेंदबाज को एमआई कैंप में नहीं देखा. दरअसल, ये तेज गेंदबाज हाल में शुरु हुई यूएई टी 20 लीग में मुंबई इंडियंस अमीरात का हिस्सा है. हो सकता है आने वाले दिनों में वे IPL में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए दिखें. वैसे ये खिलाड़ी मूल रुप से इंग्लैंड से संबंध रखता है.
मैच पर एक नजर
यॉर्कशायर और लिसेस्टशायर के बीच हुए इस मैच में यॉर्कशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. सबसे ज्यादा नाबाद 50 रन डेविड विजा ने बनाए जबकि बेन माइक ने नाबाद 30 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच 8 वें विकेट के लिए नाबाद 79 रन की साझेदारी हुए जो जीत का कारण बनी. गेंदबाजी के दौरान यॉर्कशायर ने लिसेस्टशायर को जॉर्डन थॉम्पसन की उम्दा गेंदबाजी के दम पर 126 रन पर समेट कर मैच 31 रन से जीत लिया.
ये भी पढ़ें- सौरव गांगुली बनने जा रहे हैं टीम इंडिया के अगले मुख्य कोच, कुर्सी मिलते ही तबाह कर देंगे दुश्मन विराट कोहली का करियर