T20 BLAST: टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) 2022 में बढ़ते टूर्नामेंट के साथ रोमांच अपने चरम पर है. रविवार को इस लीग में कुल 7 मैच संपन्न हुए. जिसमें समरसेट, लंकाशायर, ग्लैमरगन, मिडिलसेक्स, लीसेस्टरशायर, डर्बीशायर और सरे ने जीत हासिल की. इन मुकाबलों के परे किरोन पोलार्ड की पारी काफी ज्यादा चर्चाओं में रही. आईपीएल 2022 में लगातार बल्ले से फ्लॉप रहे पोलार्ड का इस लीग में आक्रामक रूप देखने को मिला, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज की.
पहले मैच में इस टीम का पलड़ा रहा भारी
टी20 ब्लास्ट लीग (T20 Blast) के रविवार को खेले गए पहले मैच में समरसेट ने एसेक्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी एसेक्स ने माइकल पेपर की 49 गेंदों में 86 रन की धुंआधारी पारी की बदौलत 5 विकेट पर 188 रन बनाए. जिसके जवाब में उतरी समरसेट ने 2 ओवर शेष रहते ही इस लक्ष्य को 18 ओवर में हासिल कर लिया और एक शानदार जीत हासिल की. समरसेट के लिए रिले रोसौव ने 36 गेंदों पर नाबाद 85 रन की आतिशी पारी खेली.
टूर्नामेंट के दूसरे और तीसरे मुकाबले का ऐसा रहा नतीजा
इस टूर्नामेंट (T20 Blast) का दूसरा मुकाबला नॉटिंघमशायर बनाम लंकाशायर के बीच खेला गया. पहले टारगेट सेट करने उतरी नॉटिंघमशायर ने 7 विकेट पर 179 का लक्ष्य खड़ा किया. जिसका पीछा करने उतरी लंकाशायर ने महज 4 विकेट खोकर 181 रन बनाते हुए 19वें ओवर में जीत दर्ज कर ली. तीसरे मैच में ससेक्स के खिलाफ ग्लैमरगन उतरी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने 8 विकेट पर 149 का लक्ष्य दिया. इश मुकाबले मोहम्मद रिजवान बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे और महज 5 रन बनाकर विकेट गंवा बैठे. 150 रनों के लक्ष्य के जवाब में उतरी कॉलिन इंग्राम की 57 रनों की पारी की बदौलत 6 विकेट पर 151 रन बनाकर ग्लैमरगन ने शानदार जीत अपने नाम की.
चौथे और 5वें मैच में कुछ तरह से इन टीमों के बीच हुई भिड़ंत
टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) के चौथे मैच में केंट को मिडिलसेक्स के खिलाफ 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. केंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे. जीत के लिए मिडिलसेक्स को 142 रनों की दरकार थी. जिसके जवाब में उतरी इस टीम ने 18वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर 143 बनाते हुए जीत हासिल की.
रविवार को संपन्न हुए 5वें मैच में लीसेस्टरशायर ने डरहम के खिलाफ 51 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मुकाबले में लीसेस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 157 का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी डरहम की पूरी टीम 106 रनों पर धराशायी हो गई और लीसेस्टरशायर ने इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लिया. लीसेस्टरशायर के लिए रेहान अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
पोलार्ड ने अपनी टीम को दिलाई रोमांचक जीत
टी20 लीग (T20 Blast) के के 6वें मैच में वारविकशायर और डर्बीशायर आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए वारविकशायर ने 7 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे जीत के लिए विरोधी टीम को 160 का टारगेट दिया था. जिसके जवाब में उतरी डर्बीशायर ने 19वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और शानदार जीत दर्ज की.
टूर्नामेंट के रविवार को खेले गए 7वें मैच में हैम्पशायर को सरे के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते करने उतरी हैम्पशायर ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करते उतरी सरे ने 5 गेंद शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस मुकाबले में सरे के लिए किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 22 गेंदों में आतिशी पारी खेली. उन्होंने 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की बदौलत सबसे ज्यादा 34 रन बनाए.