LIVE मैच के दौरान शर्मनाक हरकत दर्शक पर उतर आया दर्शक, खिलाड़ी पर फेंकी शराब की बोतल, वायरल हुआ VIDEO

Published - 10 Jun 2022, 07:50 AM

Yorkshire vs Lancashire

इग्लैंड में इन दिनों टी-20 ब्लाट (T20 Blast) खेली जा रही है. जिसमें काफी रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. लेकिन, Yorkshire vs Lancashire के मुकाबले में ऐसी घटना देखने को मिली. जिसने खिलाड़ियों की भावनाओं को जरूर ठेस पहुंचाया होगा. एक तरफ तो फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का इतना सम्मान करते हैं कि उनकी बुराई तक नहीं सुन सकते. वहीं दूसरी ओर मैदान पर कई बार ऐसी शर्मनाक हरकत कर देते हैं, जिससे पूरे विश्व में गलत मेसैज जाता है. चलिए बताते आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

LIVE मैच के दौरान फैंस ने खिलाड़ी पर फेंकी शराब की बोतल

आज के इस डिजिटल युग में आप गलती कर के बच नहीं सकते हैं. क्रिकेट मैदान हर तरफ कैमरों का कड़ा पहरा रहता है. जिसमें मैदान पर घटी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हरकत कैमरे में कैद हो जाती है. ऐसा ही कुछ नजारा Yorkshire vs Lancashire के मुकाबले में देखने को मिला, जब दर्शक ने खिलाड़ी के ऊपर शराब की बोतल फेंक दी. यह घटना मैदान पर उस समय घटी जब यॉर्कशायर के बल्लेबाज और डोमोनिक और मैथ्यू रेविज बल्लेबाजी कर रहे थे.

लंकाशायर के गेंदबाज डैनी लैम्ब ने 5 गेंदों पर 12 लुटा दिए थे. इसके बाद आखिरी गेंद पर मैच जीतने के लिए मात्र 1 गेंद पर 6 रनों की दरकार थी. डोमोनिक ने गेंदबाज मैथ्यू रेविज की लास्ट गेंद पर जोरदार प्रहार किया, और एक हवाईफायर शॉट खेलना चाहते थे. इस दौरान गेंद सीधा बॉउंड्री की तरफ जा रही थी.

ऐसा लग रहा था कि बॉल सीमा रेखा को पार कर जाएगी. लेकिन, ऐसा संभव नहीं हुआ और लंकाशायर के फिल्ड़र ने शानदार कैच पकड़ कर टीम को जीत दिलाई. इस दौरान पीछे की तरफ से फैंस ने शराब की बोतल खिलाड़ी के ऊपर फेंकी. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

T20 Blast: लंकाशायर ने 4 रनों से जीता मुकाबला

yorkshire vs lancashire

T20 Blast: लंकाशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में उतरी यॉर्कशायर की टीम 8 विकेट पर 209 रन ही बना सकी. लंकाशायर ने इस मुकाबले को 4 रनों से जीत लिया. यॉर्कशायर की तरफ से टॉम कोल्हर ने 43 गेंदों पर 77 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के भी जड़े.

Tagged:

t20 blast T20 blast 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर