T20 ब्लास्ट में अंपायर ने गेंदबाज को दी ऐसी सजा, बल्लेबाज को मुफ्त में मिल गए 5 रन, जानिए कैसे?

author-image
Rubin Ahmad
New Update
T20 Blast

टी-20 ब्लास्ट (T20 Blast) में 19 जून को डर्बीशायर और वार्विकशायर के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अजीबो गरीब नजारा देखने को मिला. मैच के दौरान कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिसपर खिलाड़ी को भी यकीन नहीं होता है. ऐसा ही कुछ नजारा इस मुकाबले में देखने को मिला. बता दें कि, वार्विकशायर के कप्तान ने कर्लोंस ब्रैथवेट ने ऐसी गलती की. जो फील्ड अंपायर को पसंद नहीं आई. जिसके चलते अंपायर ने उन्हें हाथों हाथ सजा दे डाली. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा?

T20 Blast: वार्विकशायर के कप्तान ने की ये बड़ी गलती

इंग्लैंड में इन दिनों T20 Blast खेला जा रहा है. जिसमें मजेदार मैच देखने को मिल रहे हैं. 19 जून को डर्बीशायर और वार्विकशायर (Warwickshire vs Derbyshire) के बीच मुकाबले के 13वें ओवर में एक अनोखी घटना देखने को मिली. यह नजारा डर्बीशायर की पारी के दौरान देखने को मिला. जिसमें वार्विकशायर के कप्तान कर्लोस ब्रैथवेट ने बल्लेबाज वेन मैडसेन को गुड़ लेंथ गेंद डाली. जिसका सामना करते हुए वेन मैडसेन ने शानदार डिफेंस किया.

इसके बाद गेंदबाज कर्लोस ब्रैथवेट ने फॉलो थ्रू में गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर की तरफ जोरदार थ्रो किया. जबकि बल्लेबाज थोड़ा सा ही क्रीज से बाहर निकला था. जिसके बाद वापस वह अपनी क्रीज में पहुंच गया. मगर गेंदबाज का थ्रो इतना तेज किया कि वह सीधा बल्लेबाज के पैर पर जा लगा.

वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि बल्लेबाज अपनी क्रीज में मौजूद है. उसके बावजूद भी गेंदबाज ने यह गलती की. जिसके बाद फील्ड़ अपांयर ने बिना देरी किए उस बॉल को 'नो बॉल' करार दिया. और गेंदबाज पर 5 रनों की पेनाल्टी लगाने का फैसला किया. वहीं अंपायर के इस फैसले के बाद डर्बीशायर को मुफ्त के 5 रन मिल गए.

T20 Blast: डर्बीशायर ने वार्विकशायर को दी मात

T20 blast 2022

वार्विकशायर की टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान में 159 रन बनाए. जिसके जबाव में डर्बीशायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 11 बॉल पहले ही हासिल कर लिया. इस मैच में मैडसेन ने 34 गेंदों में 55 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. इसके शान मसूद ने 45 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूती प्रदान की.

Carlos Brathwaite t20 blast T20 blast 2022