T20 Blast 2023: इंडियन प्रीमियर लीग की समाप्ती के बाद और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले इंग्लैंड में खेली जा रही टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast) का रोमांच क्रिकेट फैंस के बीच सर चढ़कर बोल रहा है. इसकी वजह इस लीग के दौरान हो रही बेहतरीन क्रिकेट है.
इस लीग में भी कई देशों के क्रिकेटर खेल रहे हैं जिसकी वजह से दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस लीग पर हैं. इसी बीच साउथ अफ्रीका का स्पिन गेंदबाज सिमोन हार्मर (Simon Harmer) ने एक ऐसा स्पेल फेंका है जिसकी बाद उनकी चर्चा हरतरफ हो रही है.
सिमोन हार्मर की हैट्रिक
टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast) लीग में एसेक्स और ससेक्स के बीच एक मुकाबला खेला गया जिसमें एसेक्स के कप्तान सिमोन हार्मर ने (Simon Harmer) अपने स्पेल की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक लेकर विरोधी टीम को बैकफुट पर ला दिया. अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए मशहूर सिमोन हार्मर ससेक्स की पारी का तीसरा ओवर लेकर आए और पहली 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त कर दिया. मैच में उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए.
यहां देखें वीडियो -
A hat-trick to start your spell! 😱
Simon Harmer, you magnificent man 😍#Blast23 https://t.co/zgpTXCDTjp pic.twitter.com/zBEQdlByYQ
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 1, 2023
T20 Blast : 25 रन से जीती एसेक्स
टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast) के इस मैच में ससेक्स ने टॉस जीतकर एसेक्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. एसेक्स ने फिरोज खुशी के 55, रोबिन दास के नाबाद 31 और कप्तान सिमोन हार्मर के नाबाद 21 रन की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए. 164 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुए ससेक्स की टीम 18.4 ओवरों में 138 पर सिमट गई. सिमोन हार्मर के 4 विकेट के अलावा मैट क्रिचले ने 3 विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका की तरफ से 10 टेस्ट खेले
टी 20 ब्लास्ट (T20 Blast) में एसेक्स की कप्तानी कर रहे सिमोन हार्मर (Simon Harmer) इंग्लीश काउंटी क्रिकेट का बहुत बड़ा नाम हैं. वे साउथ अफ्रीका के लिए 10 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 221 रन बनाने के अलावा 39 विकेट झटके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन पर 4 विकेट रहा है. 34 वर्षीय ये क्रिकेटर गेंदबाजी के अलावा निचले क्रम का सक्षम बल्लेबाज है. साउथ अफ्रीका की टाइटंस टीम की तरफ से ये घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
ये भी पढ़ें- ओमान ने विश्व कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान, 7 भारतीय और 8 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को स्कॉड में मिली जगह