T20 Blast 2022: जीता हुआ मैच हारने के बाद भड़के कप्तान, लगातार तीसरा मैच हारी भारतवंशी की टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ravi Bopara

भारतवंशी रवि बोपारा (Ravi Bopara) की अगुआई वाली ससेक्स (Sussex) को शुक्रवार 10 जून 2022 को काउंटी ग्राउन्ड पर टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। ससेक्स को मात देने वाली तीसरी टीम ग्लूस्टरशायर रही। ग्लूस्टरशायर ने ससेक्स को चार रनों से शिकस्त दी। ग्लूस्टरशायर के हाथों मिली हार के बाद टीम के कप्तान रवि बोपारा भड़के हुए नजर आए। उन्होंने अपने बयान कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनकी टीम ने इतना खराब प्रदर्शन किया है।

Ravi Bopara ग्लूस्टरशायर से मिली हार के बाद आए निराश नजर

Ravi Bopara

शुक्रवार, 10 जून 2022 को काउंटी ग्राउंड को टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में ससेक्स लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। ग्लूस्टरशायर ससेक्स को हराने वाली तीसरी टीम थी। ग्लूस्टरशायर ने ससेक्स को चार रनों से हराया। ग्लूस्टरशायर के हाथों मिली हार के बाद टीम के कप्तान रवि बोपारा (Ravi Bopara) भड़के हुए नजर आए। उन्होंने अपने बयान कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनकी टीम ने इतना खराब प्रदर्शन किया है। निराश कप्तान रवि बोपारा (Ravi Bopara) ने कहा,

"मैंने टी-20 क्रिकेट में 400 से भी ज्यादा मुकाबले खेले हैं और बहुत सारी चीजें देखी भी है इसलिए मुझे वास्तव में आश्चर्य नहीं हुआ लेकिन मुझे लगता है कि यह मेरे द्वारा देखे गए सबसे प्रदर्शनों में से एक था। मुझे यकीन नहीं है जो कुछ भी हुआ। ये देख कर मैं आश्चर्यचकित हूँ।"

ऐसा रहा ग्लूस्टरशायर vs ससेक्स मैच

sussex vs gloucestershire

अगर मैच कि बात करें तो , ससेक्स ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ जीता हु अमैच हारा। ग्लोसेस्टरशर और ससेक्स के बीच हुआ मुकाबला लो स्कोरिंग रहा। मुकाबले में गेंदबाज मैच के हीरो साबित हुए। ग्लोसेस्टरशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी ससेक्स टीम की शुरुआत खराब रही। टिम सिफर्ट बिना खाता खोले पांचवीं गेंद पर ही पवेलियन लौट गए।

टीम के कप्तान Ravi Bopara भी महज दस रन बनाकर आउट हो गए। ससेक्स का दूसरा विकेट 49 रन के स्कोर पर गिरा। टॉम एल्सोप और फिन हडसन ने अच्छी बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़ डाले। इसके बाद ससेक्स को 28 रनों की दरकार थी और हाथों में 7 विकेट। लेकिन, यहां से कहानी पूरी तरह बदल गई और ग्लूस्टरशायर के गेंदबाजों ने मैच का पासा पलट दिया। ससेक्स के बाकी बल्लेबाज महज 23 रन के अंदर आउट हो गए। ऐसे में टीम 141 बनाने में कामयाब रही। नतिजन टीम को चार रन से हार का सामना करना पड़ा।

Ravi Bopara sussex team T-20 Blast 2022