टी20 में यह दिग्गज बल्लेबाज लगा चुका है 430 छक्के, लेकिन जीरो के मामले में भी सबसे आगे

Published - 23 Sep 2021, 09:52 AM | Updated - 24 Jul 2025, 07:17 AM

टी20 में यह दिग्गज बल्लेबाज लगा चुका है 430 छक्के, लेकिन जीरो के मामले में भी सबसे आगे

T20 को ऊचाईयों पर पहुंचा चुके आईपीएल के 14वें संस्करण का दूसरा चरण यूएई में शुरू हो चुका है। जिसके अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं, पहला मैच चेन्नई और दूसरा मैच कोलकाता ने जीत लिया है। दूसरा मैच कोलकाता और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। आरसीबी की टीम दूसरे चरण में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी

यहां तक कि इस टीम ने केकेआर के खिलाफ सिर्फ 63 रन पर ही 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां तक कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (0) और विराट कोहली (5) कोई कमाल नहीं कर सके। मैच में एबी से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने निराश ही किया।

T20 के दिग्गज आईपीएल में हुए फेल

ab IPL rcb t20

दूसरे चरण में कोलकाता नाईट राइडर्स से भिड़ने से पहले एबी डिविलियर्स इस मैच से पहले तक कुल 332 T20 मैचों में 38 की औसत से 9318 रन बना चुके थे। इन मैचों में उनके बल्ले से 4 शतक और 69 अर्धशतक निकल चुके हैं। साथ ही 150 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट के साथ वो 430 छक्के भी लगा चुके हैं

लेकिन, मजेदार बात बता दें कि केकेआर के खिलाफ वे फेल ही रहे हैंएक विदेशी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में वे दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। डिविलियर्स कुल 10वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं बैंगलोर टीम का हिस्सा ग्लेन मैक्सवेल सबसे ज्यादा 11 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं

केकेआर के खिलाफ दूसरी बार शून्य पर हुए आउट

de villiers ipl rcb

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य बल्लेबाजों में से एक एबी डिविलियर्स सबसे ज्यादा 4 बार सीएसके खिलाफ शून्य पर आउट हो चुके हैं वहीं केकेआर के खिलाफ 2 बार और सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स, राजस्थान और पंजाब के खिलाफ एक-एक बार शून्य पर आउट हो चुके हैं

मौजूदा सीजन के पहले मुकाबले में डिविलियर्स ने आंद्रे रसेल के खिलाफ 12 गेंद पर 36 रन बनाए थे लेकिन, दूसरे मैच में रसेल की गेंद पर ही वो जीरो पर आउट हो गए। वहीं आपको बता दें कि मैक्सवेल और डिविलियर्स के बाद जैक्स कैलिस और राशिद खान 9-9 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं।

Tagged:

आईपीएल 2021 कोलकाता नाईट राइडर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एबी डिविलियर्स आंद्रे रसेल