T10 League Final: सुरेश रैना की टीम ने लगातार दूसरी बार ट्रॉफी पर किया कब्जा, पूरन और वीजे ने फाइनल में लूटी महफ़िल
Published - 05 Dec 2022, 05:02 AM
T10 League Final: आबू धाबी टी10 लीग के साल 2022 के संस्करण का समापन हो चुका है। बीते रविवार यानि 4 दिसंबर को डेक्कन गलेडीएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खिताबी जंग देखने को मिली। जिसमें निकोलस पूर्ण की अगुवाई वाली डेक्कन गलेडीएटर्स ने 37 रनों से जीत हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन और डेविड वीजे की तूफ़ानी पारी के बूते गलेडीएटर्स ने 128 रन बनाए थे। जिसके जवाब में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स सिर्फ 91 रन ही बना सकी।
निकोलस पूरन और डेविड वईजी ने खेली तूफ़ानी पारी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Untitled-Project-2022-12-05T101443.438-300x158.jpg)
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतने के बाद डेक्कन गलेडीएटर्स को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया था। शुरुआत में उनका यह फैसला सही साबित होता हुआ नजर आ रहा था। क्योंकि सलामी बल्लेबाज के रूप में आए सुरेश रैना और कोहलर कैडमोर बिना कुछ कमाल किए आउट हुए। वहीं नंबर-3 पर आए आंद्रे रसल भी 9 रन का योगदान देकर चलते बने।
ऐसे में निकोलस पूरन और डेविड वीजे ने मोर्चा संभालते हुए धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। चौथे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 74 रनों की साझेदारी कर डाली। इस दौरान पूरन ने 23 गेंदों में 40 रन बनाए तो वहीं डेविड वीजे ने 18 गेंदों में 43 रन कूटे। जिसके बूते डेक्कन गलेडीएटर्स ने 3 4 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए।
T10 League Final: ताश के पत्तों की बिखरी न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स
वहीं जब न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स लक्ष्य का पीछा करने के लिए आई तो पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें पहला झटका मुहम्मद वसीम के रूप में लगा। वहीं अगले ही ओवर में पॉल स्टर्लिंग भी चलते बने। फिर अगली 3 गेंदों के भीतर अनुभवी ऑइन मॉर्गन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। महज 2 ओवर के खेल में अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को गंवाने के बाद स्ट्राइकर्स की पारी को राशिद खान ने संभाला।
लेकिन वह भी विकेट बचाने के जतन में रनों की बढ़ती दरकार को काबू करने में सक्षम नहीं हुए। 8.5 ओवर तक न्यूयॉर्क सिर्फ 81 रन ही बना पाई थी। यहां से उनके जीतने की उम्मीद भी टूट चुकी थी। लिहाजा 5 विकेट गंवाकर और अपने निर्धारित 10 ओवर में सिर्फ 91 रन ही बना पाए। लिहाजा डेक्कन गलेडीएटर्स ने 37 रनों से जीत अपने नाम की।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।