IPL एक ऐसा मंच है जहां सभी देशों के खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है। ये सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली होते हैं और इस बड़े टूर्नामेंट में उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का और भी ज्यादा मौका मिलता है। इस टूर्नामेंट से ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के कई देशों को मैच विनर मिल चुके हैं।
अब सभी को युवा खिलाड़ी भी चाहिए, जो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। इसी बीच अब जब IPL टीम सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन को कोविड हो चुका है तो जम्मू-कश्मीर का एक और प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।
नेट गेंदबाज के तौर पर IPL टीम हैदराबाद से जुड़े थे उमरान मलिक
21 वर्षीय उमरान मलिक जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज हैं। जो अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसी सत्र में उन्हें नेट गेंदबाज के तौर पर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा था। अब उमरान मलिक को टी नटराजन की जगह टीम में नटराजन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है।
बता दें कि IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत में टी नटराजन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कोविड पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया और उनके अलावा टीम के 6 और सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया। बता दें उमरान मलिक ने अपने करियर में सिर्फ एक ही टी20 मैच और एक ही लिस्ट ए मैच खेला है।
करियर बर्बाद करने के लगाया था आरोप
जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर और जम्मू-कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल पर आरोप लगाया था कि रसूल ने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी।
उमरान मलिक और अब्दुल समद ने परवेज रसूल को एक स्वार्थी कप्तान करार दिया था। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि रसूल का रवैया किसी तानाशाह से कम नहीं। आपको बता दें कि मलिक ने अपने इकलौते लिस्ट ए और इकलौते ही टी20 मैच में क्रमशः 1 व 3 विकेट लिए हैं। इस टी20 मैच में उनकी इकॉनमी सिर्फ 6 की ही रही।