भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इस तेज गेंदबाज ने गाबा टेस्ट में एक यादगार शुरुआत की थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर साल 2020-21 के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत हासिल की थी.
लेकिन मार्च 2021 में टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम मैच खेलने के बाद 31 वर्षीय गेंदबाज नटराजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गायब से ही गए हैं. लेकिन इस खिलाड़ी आईपीएल 2023 का 16वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद जताते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
T Natarajan ने टीम इंडिया में वापसी की जताई इच्छा
टी नटराजन (T Natarajan) ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था.हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान घुटने की चोट से पीड़ित होने के बाद से राष्ट्रीय टीम से बाहर होना पड़ गया था. उनकी निगाहें आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 सीज़न में खुद को साबित करने पर होगी. उन्होंने स्टारस्पोर्ट्स पर अपनी वापसी को लेकर कहा कि,
''पिछले आईपीएल में पुराने घुटने की चोट की वजह से उदास था. लेकिन मैंने एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में प्रशिक्षण लिया और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया और खेला, दुर्भाग्य से इस चोट ने फिर से समस्या पैदा कर दी. विजय हजारे ट्रॉफी के करीब कोचिंग स्टाफ ने मुझे आराम करने और पूरी तरह से मैच के लिए तैयार होने की सलाह दी.''
टी नटराजन (T Natarajan) ने आगे कहा,
''हर बार जब मैं राष्ट्रीय कॉल-अप की रडार में होता हूं, तो मैं दुर्भाग्य से किसी ना किसी इंजरी से ग्रस्त हो जाता हूं. उम्मीद है, ईश्वर की कृपा से अगर मैं फिर से इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता हूं, तो शायद इस साल मेरे नाम पर विचार किया जाएगा.''
जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट हो सकते हैं नटराजन
गौरतलब है कि टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाज इन दिनों चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. एशिया कप के पहले ही जस्सी की फिटनेस एक बड़ी सिरदर्दी हुई है, जिसके कारण भारतीय टीम उनके विकल्प की तलाश में है. ऐसे में नटराजन भविष्य में बुमराह की जगह लेते हुए नजर आ सकते हैं.
टी नटराजन ने आईपीएल में सनराजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हैं. पिछले साल इस खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ग्यारह मैचों में उन्होंने 18 विकेट लिए अपने नाम लिए थे. जिसकी वजह से SRH ने उन्हें IPL 2023 के लिए रिटेन किया है. बता दें कि भारतीय गेंदबाज ने 35 आईपीएल खेल खेले हैं और 8.65 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट लिए हैं.