New Update
Rohit Sharma: बदलाव के दौर से गुज़र रही टीम इंडिया में इन दिनों ज्यादातर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया जा रहा है. टीम में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए दरवाज़े खोल दिए गए हैं. हालांकि एक खिलाड़ी को आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिला.
नियामित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस खिलाड़ी को ऩजरअंदाज़ कर दिया. हालांकि ये खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह की तरह शानदार गेंदबाज़ी करता है. लेकिन हिटमैन अब तक इस खिलाड़ी को नज़रअंदाज़ करते आए हैं.
Rohit Sharma नहीं दे रहे हैं मौका!
- भारतीय टीम के लिए मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाज़ी करते हैं. खासकर बुमराह का प्रदर्शन तीनों ही फॉर्मेट में शानदार है.
- हालांकि तेज़ गेंदबाज़ टी नटराजन (T Natarajan)भी बुमराह की तरह टी-20 प्रारूप में दमदार गेंदबाज़ी करते हैं. बावजूद इसके रोहित शर्मा उन्हें भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ कर रहे हैं.
- नटराजन ने आईपीएल 2024 में भी हैदराबाद की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाज़ी से विरोधी टीम के होश उड़ाए थे.
3 साल से तक रहे हैं राह
- टी नटराजन भारत के लिए तीनों ही प्रारूप में पर्दापण कर चुके हैं. हालांकि उन्हें भारतीय टीम में अब तक नियामित जगह नहीं मिल पाई है.
- आखिरी बार उन्हें साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला. इसके बाद से टी नटराजन भारतीय टीम में वापसी की राह तक रहे हैं.
- उन्होंने अब तक खेले गए 1 टेस्ट मैच में भारत के लिए 1 विकेट हासिल किया. जबकि 2 वनडे मुकाबले में इस गेंदबाज़ ने 3 विकेट चटकाएं थे. वहीं 4 टी-20 मैच में नटराजन के नाम 7 विकेट दर्ज हैं.
आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन
- हैदराबाद के लिए टी नटराजन के कमाल की गेंदबाज़ी से कई मैच में अहम भूमिका निभाई. खासकर डेथ ओवर गेंदबाज़ी में नटराजन ने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया.
- सीज़न में खेले गए 14 मैच में तेज़ गेंदबाज़ के नाम 19 विकेट दर्ज हुई. इस दौरान नटराजन ने 24.47 की औसत और 9.06 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.