IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को लगा बड़ा झटका, मुख्य तेज गेंदबाज हुआ टूर्नामेंट से बाहर

author-image
Sonam Gupta
New Update
PBKS vs SRH, MATCH REPORT: बैक टू बैक हार के बाद हैदराबाद ने पंजाब को 9 विकेट से हराकर दर्ज की पहली जीत

IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स को हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज ही की थी, इसकी खुशी टीम मैनेजमेंट व फैंस मना ही रहे थे। लेकिन ये खुशी ज्यादा समय नहीं रही और अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि हैदराबाद के मुख्य गेंदबाजों में से एक टी नटराजन (T Natarajan) टूर्नामेंट से रूल्ड आउट हो गए हैं।

T Natarajan हुए IPL से बाहर

publive-image

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) के रूप में एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि नटराजन अब IPL से बाहर हो चुके हैं। एनसीए के फिजियो ने नटराजन की फिटनेस की जांच की है, उन्होंने बीसीसीआई को इसके बारे में सूचित किया है। अब उम्मीद की जा रही है कि बीसीसीआई फ्रैंचाइज़ी को पेसर को रिलीज करने के लिए कहेगा, जो इस वक्त चेन्नई में एसआरएच का हिस्सा हैं। सूत्र ने कहा,

"हमें पूरी रिपोर्ट नहीं मिली है लेकिन हमें बताया गया है कि उसकी घुटने में इंजरी हुई है। उसे एनसीए में रिकवरी करनी होगी।"

डेविड वॉर्नर ने दी थी टिप्पणी

हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) पिछले दो मैचों से हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी टीम को खली है। हालांकि पिछले मैच में हैदराबाद ने पंजाब को हराकर टीम की जीत का खाता खोला था, लेकिन अब IPL में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टिप्पणी की थी। वॉर्नर ने कहा,

 ‘अगर इस वक्त नटराजन बायो बबल से बाहर जाकर स्कैन कराते हैं तो फिर उन्हें सात दिन के लिए क्वांरटाइन होना पड़ेगा। हम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए हैं। फिजियो अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी ना कभी जाकर स्कैन कराना ही होगा।’

बेहतरीन रहा था पिछला सीजन

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन का पिछला सीजन (T Natarajan) बहुत ही रहा था। उन्होंने 16 विकेट चटकाए थे। इस सीजन भी अपने पहले दो मैचों में उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। टी नटराजन की चोट से IPL में सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए।

सनराइजर्स हैदराबाद टी नटराजन आईपीएल 2021