उमरान-सिराज ने खाया इस खतरनाक गेंदबाज का करियर, अब अचानक टीम इंडिया से संन्यास का किया ऐलान, वॉर्नर भी कर चुके हैं तारीफ
Published - 03 Aug 2023, 08:33 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में हाल के दिनों में कई तेज गेंदबाजों ने अपनी जगह बनाई है. इसमें उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज का नाम प्रमुख है. इन गेंदबाजों के अलावा मुकेश कुमार भी बहुत तेजी से टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह मजबूती से पक्की कर रहे हैं. लेकिन तेज गेंदबाजोंं की भीड़ में एक ऐसे गेंदबाज को बीसीसीआई ने भुला दिया है जिसे कभी जसप्रीत बुमराह का विकल्प माना जाता था और आज भी उस गेंदबाज के यॉर्कर के झेलना बल्लेबाजों के लिए सबसे मुश्किल काम होता है.
इस गेंदबाज को नहीं मिल रहा मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/T.-Natarajan-1-1.jpg)
मौजूदा समय में फॉर्मेट के हिसाब से तेज गेंदबाजों को मौके मिल रहे हैं. लेकिन हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो तीनों फॉर्मेट खेल चुका है और अपनी क्षमता साबित कर चुका है. बावजूद इसके उसे किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिल रही है. हम बात कर रहे हैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) की जिन्हें डेब्यू के समय जसप्रीत बुमराह के साथ भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी का मजबूत स्तंभ माना गया था लेकिन अब दो साल से टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिल रहा है.
डेविड वार्नर ने की थी तारीफ
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/David-Warner.jpg)
टी नटराजन (T. Natarajan) पर सबकी नजर तब गई जब वे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से IPL खेलने उतरे. 2017 में उन्होंने एसआरएच से अपने IPL करियर की शुरुआत की थी तब टीम के कप्तान डेविड वार्नर थे. वार्नर इस गेंदबाज की क्षमता से काफी प्रभावित थे और टीम से जबतक जुड़े थे नटराजन को काफी मौके दिए.
टी नटराजन के टीम इंडिया (Team India) के लिए 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. टेस्ट सीरीज में हार के बावजूद डेविड वार्नर ने इस गेंदबाज की तारीफ करते हुए कहा था,
'जीतें, हारें या ड्रा खेलें, हम मैदान के अंदर और बाहर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं. सीरीज हारने के बावजूद मैं इस लड़के के लिए खुश हूँ. नटराजन अच्छा लड़का है और खेल से बहुत प्यार करता है. एक नेट गेंदबाज के रूप में दौरे पर होने से लेकर भारत के लिए वनडे/टी20 में पदार्पण तक क्या उपलब्धि है दोस्त.'
टी नटराजन का ऐसा रहा है करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/T.-Natarajan-.jpg)
2020 में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच 2 साल पहले खेला था. इस गेंदबाज ने अबतक 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट और वनडे में 3-3 जबकि टी 20 में उन्होंने 7 विकेट झटके हैं. टी नटराजन (T. Natarajan) 32 साल के हो चुके हैं और इस उम्र के बाद तेज गेंदबाज का करियर ढ़लान की ओर जाने लगता है. अगर अगले 1-2 साल में मौके नहीं मिले तो फिर इस गेंदबाज को संन्यास लेना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 को लेकर अचानक आया बड़ा अपडेट, इस हफ्ते बोर्ड 6 टीमों का करेगा ऐलान