मोहम्मद सिराज को रातों-रात चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप 2024 टीम से किया बाहर, इस घातक गेंदबाज ने को दिया मौका

author-image
Alsaba Zaya
New Update
T Natarajan may get a chance in place of Mohammed Siraj for the T20 World Cup 2024 due to this reason

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जगह दी है. हालांकि उनका हालिया प्रदर्शन बेहद निराशाजनर रहा है. इसके बावजूद भी उन्हें मेगा इवेंट में मौका दिया गया. हालांकि टीम इंडिया से सिराज का पत्ता साफ हो सकता है और उनकी जगह पर एक घातक गेंदबाज़ को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया जा सकता है. ये गेंदबाज़ आईपीएल 2024 में अपनी खतरनाक गेंदबाज़ी से विरोधी टीम के होश उड़ा चुका है.

Mohammed Siraj का खराब प्रदर्शन बना उनके लिए सिरदर्दी

  • आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया. इस बार कई गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी से अपनी गहरी छाप छोड़ी थी.
  • सिराज को आईपीएल 2024 में साधारण गेंदबाजी के बाद भी मौका मिला. उन्होंने आरसीबी के लिए इस सीज़न न ही विकेट हासिल किया और ना ही किफायती गेंदबाज़ी की.
  • बावजूद इसके उनके उपर भरोसा जताया गया. हालांकि अब उनका पत्ता साफ हो सकता है. सिराज ने इस सीज़न अब तक खेले गए 12 मैच में केवल 12 विकेट हासिल किया है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.30 का रहा है.

ये गेंदबाज कर सकता है सिराज को रिप्लेस

  • दरअसल मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अगर विश्व कप 2024 के दौरान या उससे पहले चोटिल होते हैं तो उनकी जगह टी नटराजन (T Natrajan) को मौका दिया जा सकता है.
  • नटराजन ने अब तक खेले गए मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की है. वे सभी मैच में विरोधी बल्लेबाज़ों पर आग उगलते हुए नज़र आए हैं. अब तक खेले गए मुकाबले में उन्होंने एसआरएच की ओर से हाइएस्ट विकेट टेकर भी रहे हैं.
  • वहीं डेथ ओवर में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विरोधी टीम की कमर तोड़ी है. निरंतर अच्छी गेंदबाज़ी की वजह से भी उन्हें भारतीय टीम के लिए नज़रअंदाज़ किया गया.
  • आईपीएल 2024 में उन्होंने अब तक खेले गए 10 मैच में 15 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.36 का रहा है. उनका बेस्ट प्रदर्शन इस दौरान 19 रन खर्च कर 4 विकेट लेना रहा है.

टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब

team india indian cricket team Mohammed Siraj T Natrajan T20 World Cup 2024