T Natarajan ने पेश की मिशाल अपने गांव के बच्चों को क्रिकेट सिखाने के लिए करेंगे ये काम

author-image
Amit Choudhary
New Update
T Natarajan

भारतीय तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) का एक छोटे से गाँव से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुँचने के पीछे की काहानी काफी प्रेरित करने वाली हैं. आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Indian Cricket team) में अपनी जगह बनाने वाले नटराजन का  करियर का ग्राफ पिछले सालभर से लगातार चढ़ रहा है.

नटराजन (T Natarajan) ने पिछले साल दिसंबर में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. जिसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर अपनी योर्कर गेंदों से काफी प्रभावित किया था. इसी बीच 30 साल के नटराजन ने ऐलान किया कि वो अपना क्रिकेट मैदान बना रहे हैं, जिसका नाम नटराजन क्रिकेट ग्राउंड रखा जाएगा.

टी नटराजन बनायेंगे अपना क्रिकेट मैदान

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) ने क्रिकेट में मिली अपार सफलता के बाद अब अपने गाँव में खुद का एक क्रिकेट ग्राउंड बनाने का सोचा हैं. इसके लिए उन्होंने पुरी तैयारी भी कर ली हैं. नटराजन ने खुद ट्विटर पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं अपने गांव में सभी सुविधाओं के साथ एक नया क्रिकेट मैदान बना रहा हूं, जिसका नाम नटराजन क्रिकेट ग्राउंड रखा जाएगा. पिछले साल दिसंबर में मैंने भारत के लिए डेब्‍यू किया था और इस साल दिसंबर में ही क्रिकेट का मैदान बना रहा हूं.

एक ही दौरे पर कर लिया था क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में डेब्यू

T Natarajan

नटराजन (T Natarajan) को आईपीएल 2020 (IPL 2020) में सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार गेंदबाजी करने का इनाम मिला और उन्हें ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के दौरे पर गयी टीम इंडिया में लिमिटेड ओवर सीरीज के शामिल किया गया. तो वहीं टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें बतौर नेट गेंदबाज टीम में शामिल किया गया था. नटराजन ने इस दौरे पर क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में अपना डेब्यू कर लिया.

वनडे और टी20 सीरीज में धमाल मचाने के बाद तमिलनाडु के इस 30 साल क्रिकेटर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी.वह एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने थे.नटराजन ने भारत के लिए अभी तक 1 टेस्‍ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें कुल मिलाकर 13 विकेट लिए.

indian cricket team ind vs aus SRH T. Natarajan