मौके के इंतजार में बूढ़ा हो रहा है ये खिलाड़ी, लेकिन रोहित शर्मा नहीं करा रहे वापसी, विकेटों की लगा चुका है डबल सेंचुरी

author-image
Nishant Kumar
New Update
T. Natarajan is getting old in search of opportunities but Rohit Sharma is not making him return to Team India

Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ भारत का दौरा खत्म हो चुका है। टी20 सीरीज जीतने और वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर एक गेंदबाज को नजरअंदाज कर उसका करियर बराबर करने का आरोप लग रहा है। उन पर आरोप लगाने की वजह यह है कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन के बाद भी गेंदबाज का चयन नहीं किया। खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन फिर भी उसे नजरअंदाज किया जा रहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को कर रहे हैं नजरअंदाज

  • आपको बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।
  • इस दौरान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को तेज गेंदबाज के तौर पर चुना गया था।
  • इन तीनों में से बुमराह और अर्शदीप टीम में चुने जाने के हकदार थे। लेकिन सिराज नहीं क्योंकि सिराज का टी20 प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी रहा है।
  • आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन फ्लॉप रहा था। सिराज की जगह तमिलनाडु के गेंदबाज टी नटराजन चुने जाने के हकदार थे।
  • क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन शानदार रहा था।

बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नटराजन टीम इंडिया से बाहर

  • लेकिन सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं, टी नटराजन का न तो जिम्बाब्वे सीरीज में चयन हुआ और न ही उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिली।
  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया में उनका चयन क्यों नहीं हुआ, यह समझ से परे है।
  • क्योंकि टी नटराजन ने अब तक हर जगह बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है।
  • आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक, नटराजन हर जगह बेहतरीन दिखे। लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई,

2021 में नटराजन ने खेला था आखिरी मैच

  • गौरतलब है कि टी नटराजन ने भारत के लिए आखिरी मैच 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेला था।
  • उसके बाद से वह फिर टीम इंडिया में नजर नहीं आए। आपको बता दें कि नटराजन ने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है।
  • इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। नटराजन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 1 टेस्ट मैच, 4 टी20 इंटरनेशनल मैच और 2 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं,
  • जिसमें उन्होंने क्रमश: टेस्ट में 3 विकेट, टी20 इंटरनेशनल में 7 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 3 विकेट लिए हैं।
  • इतना ही नहीं नटराजन का प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा रहा है, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में कुल 145 मैचों में खेलते हुए 203 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें: वसीम जाफर ने लगाई गौतम गंभीर को फटकार, श्रीलंका के खिलाफ सीरीज हारने पर दे दिया ऐसा बयान

team india Rohit Sharma T. Natarajan