टी नटराजन की CSK में एंट्री, खुद फोटो शेयर कर मचाया हड़कंप
Published - 02 Aug 2025, 12:06 PM | Updated - 02 Aug 2025, 12:19 PM

Table of Contents
T Natarajan: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. साल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ी की मोटी रकम देकर खरीदा था. मगर उन्हें अक्षर पटेल की कप्तानी में सिर्फ 2 मैच खेलने का ही मौका मिला.
वहीं अब आगामी सीजन से टी नटराजन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में अभ्यास करते हुए दिख रहे हैं, उनकी इस तस्वीर से हड़कंप मच गया है और कयास लगाए जाने शुरु हो गए हैं कि टी नटराजन (T Natarajan) आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम में शामिल हो सकते हैं ?
CSK की अकादमी में नजर आए T Natarajan
टी नटराजन (T Natarajan) की सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाद नटराजन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की अकादमी में देखा गया. इस दौरान उन्होंने CSK की जर्सी में अभ्यास भी किया.
उनकी इस फोटो के सामने आ जाने के बाद क्रिकेट प्रेमी हैरान रह गए, क्योंकि नटराजन आईपीएल 2025 के 18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेले थे और उन्हें टीम ने 10.75 करोड़ रुपये मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. वहीं CSK की अकादमी में देखे जाने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और उनके चेन्नई की टीम में शामिल होने के अटकले तेज हो गई है.
T. Natarajan spotted training at Super Kings Academy 🏏 pic.twitter.com/kwosrxEsft
— CricketGully (@thecricketgully) August 1, 2025
नटराजन का अकादमी से पहले से रहा है जुड़ाव
टी नटराजन (T Natarajan) अपनी खतरनाक यॉर्कर के लिए मशहूर जाने जाते हैं. लेकिन, अभी आईपीएल 2026 के शुरु होने में अभी काफी समय बाकी है. उससे पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ टी. नटराजन चेन्नई सुपर किंग्स अकादमी में प्रशिक्षण लेते हुए दिखाई नजर आए. बता दें कि नटराजन तमिलनाडु के रहने वाले हैं जिनका पहले भी अकादमी से जुड़ाव रहा है. उन्होंने वेल्लोर सेंटर का उद्घाटन किया था.
अक्षर पटेल की कप्तानी में नहीं मिले ज्यादा मौके
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में शानदार शुरुआत की थी. लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की थी. लेकिन उसके बाद डीसी की टीम जीत से भटक गई, जिसकी वजह से प्लेऑफ में जगह बनाने के भी लाले पड़ गए. सेकंड हाफ में टीम को ऐसी नजर लगी कि, विरोधी टीमों के सामने हर मैच में घुटने टेकने लगी.
वहीं नए कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी में टी नटराजन (T Natarajan) को ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्हें सिर्फ 2 मैचों में शामिल किया गया था. उन्हें बेंच पर लगातार बिठाने के लिए कोच केविन पीटरसन पर काफी सवाल भी उठे थे।
लेकिन उन्होंने इस बहस को नजरअंदाज करते हुए इशारों-इशारों में यह कह दिया था कि नटराजन की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बनती है। हालांकि साल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का हिस्सा थे. इस दौरान 14 मैच खेले और 19 विकेट चटकाने में सफल रहे.
नटराजन को बाहर करने पर उठे थे सवाल
टी नटराजन (T Natarajan) को बेंच पर बिठाने के बाद अक्षर पटेल और टीम मैनेजमेंट की मंशा पर सवाल उठे थे. जिस पर कोच हेमंग बदानी ने टीएनपीएल कमेंट्री के दौरान स्पष्ट किया था कि नटराजन को बेंच पर नहीं बैठाया गया था, बल्कि वह चोटिल थे. डेथ ओवरों किफायती गेंदबाजी करने वाले नटराजन पूरी तरह से ठीक नहीं हुए थे, जिसकी वजह से उन्हें 2 मैच खिलाकर बाहर कर दिया.
यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के बीच टीम ने बदला कप्तान, मुंबई इंडियंस को 2 बार IPL चैंपियन बनाने वाले स्टार बैटर को सौंपी कमान
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर