जसप्रीत बुमराह के भाई ने IPL 2023 में आते ही मचाया कहर, वर्ल्ड कप खेलने का भी ठोका दावा

author-image
Lokesh Sharma
New Update
T. Natarajan ने IPL 2023 में मचाया तहलका, टीम इंडिया में वापसी का ठोका दावा

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। अब तक इस लीग में पांच मुकाबले खेले जा चुके है। जिसमें सभी टीम ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी। जहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला। वहीं इग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट चटकाकर टीम की कमर ही तोड़ दी।

लेकिन, इसी बीच इस लीग में खेले गए अभी तक सभी मुकाबलो में सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में एक तेज गेंदबाज ने अपनी घातक गेदंबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। अक्सर इस भारतीय तेज गेंदबाजी की तुलना सदी के सबसे खतरनाक गेंदबाजो में से एक जसप्रीत बुमराह से की जाती है। यह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट खेल चुका है। आईए जानते है इस धाकड़ गेंदबाज के बारे में इस आर्टिकल के जरिए।

इस गेंदबाज ने की शानदार गेंदबाजी

publive-image

बीते रविवार यानी 2मार्च को दो मुकाबले खेले गए थे। जिसमें पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। संजू की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने हैदराबाद की बॉलिंग लाईन अप की धज्जियां उड़ा कर रख दी। हालांकि, इस दौरान तेज गेंदबाज टीम नटराजन (T. Natarajan) से पार पाना राजस्थान को थोड़ा मंहगा पड़ा। उनकी यॉर्क गेंदो के आगे उनकी एक नहीं चली।

टीम नटराज ने कुल 3 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 27 रन लुटाकर शानदार इकॉनोमी रेट से 2 विकेट अपने नाम किए। जहां हैदारबाद के तेज गेंदबाज औरकप्तान भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक विकेट लेने के लिए तरस रहे थे। वहीं इस तेज गेंदबाज ने कंजूसी भरी गेंदबादी कर चटीम को एक बड़ी टोटल खड़ा करने से रोका। हालांकि, नजटराजन (T. Natarajan) की इतनी शानदार गेंदबाजी टीम को जीत नहीं दिला सकी और 72 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। वह इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज भी रहे।

2022 में T. Natarajan का शानदार रिकॉर्ड

publive-image

टी नटराजन (T. Natarajan) आईपीएल के बाद से टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सके है। उन्होंने पिठले साल आईपीएल 2022 में कुल 11 मुकाबले खेले थे। जिसमें उन्होंने बेहतरीन इकॉनोमी रेट से कुल 18 विकेट चटकाए थे। वह भारतीय क्रिकेट टीम से चोट के चलते बाहर हुए थे। लेकिन, उनका इतना प्रदर्शन भी उन्हें दोबारा टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए नाकाफी था।

जिसके चलते उन्हें 1 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा था। टी नटराज को यॉर्कर मैन के नाम से जाना जाता है। बुमराह के बाद सबसे सटीक यॉर्कर डालने वाले इटरनेशनल क्रिकेट में भारत के वह एकमात्र तेज गेंदबाज है। अक्सर उनकी गेंदबाजी की तुलना जस्सी से होती रहती है।

T. Natarajan का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

publive-image

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में टीम का हिस्सा रह चुके है। उनकी अचानक से मानो किस्मत ही चमक गई थी। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई टीम इंडिया के कई तेज गेदंबाज चोटिल हो गए थे। ऐसे में नटराजन एक दम फिट थे। उन्हें कंगारू टीम के विरूध्द टेस्ट, टी20 और वनडे में अपना पर्दापरण करने का मौका मिला था। उन्होंने टेस्ट में 1, वनडे में 2 और टी20 में 4 मुकाबले खेले है। जिसमें क्रमश उन्होंने 3,3 और 7 विकेट चटके है।

यह भी पढ़ें“मुझे यकीन नहीं होता”, संजू सैमसन के साथ हुए भेदभाव पर ऑइन मॉर्गन ने तोड़ी चुप्पी, BCCI को कही चुभने वाली बात

team india T. Natarajan SRH vs RR IPL 2023