Rohit Sharma के संन्यास के बाद भी Gautam Gambhir ले रहे उनसे सलाह, हिटमैन के कहने पर इस दिग्गज को ले जा रहे इंग्लैंड

Published - 28 May 2025, 04:17 PM | Updated - 28 May 2025, 04:28 PM

T Dilip Returns To Team India After Rohit Sharma Recommendation

Rohit Sharma : बीसीसीआई ने बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ 18 खिलाड़ियों की स्क्वॉड का ऐलान किया है। रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद अब 25 साल के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टेस्ट टीम का नया कप्तान घोषित किया गया है। हेड कोच गौतम गंभीर अब शुभमन गिल के साथ टीम के लिए रणनीति बनाएंगे। भले ही हिटमैन ने टेस्ट टीम से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी धाक अब भी टीम में है। सिर्फ ये ही नहीं रोहित (Rohit Sharma) की बात को बीसीसीआई भी तवज्जों देती है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि जो रिपोर्ट्स सामने आईं है, उसे देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है। जानिए कौन है ये दिग्गज...

ये भी पढ़ें- ये 5 वजहें, जो कर दीं BCCI ने नजरअंदाज, बुमराह की जगह गिल को कप्तान बनाकर मार ली पैर पर कुल्हाड़ी

इंग्लैंड दौरे से पहले इस दिग्गज की Rohit Sharma ने कराई वापसी

T Dilip Returns To Team India After Rohit Sharma Recommendation 1

भारतीय टीम को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है। जिसके लिए बीते शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान भी कर दिया है। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तान घोषित किया गया है।

लेकिन अब क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बीसीसीआई और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर से टीम के फील्डिंग कोच रहे टी-दिलीप की वापसी के लिए सिफारिश की है। दावा दिया जा रहा है कि इसी के बाद अब उन्हें बतौर हेड कोच टीम में वापस लिया है।

Rohit Sharma की वजह से T Dilip जाएंगे इंग्लैंड

टी दिलीप को बतौर फील्डिंग कोच टीम में स्थान दे दिया गया है। बीते मंगलवार को बताया जा रहा था कि आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई को फील्डिंग कोच पद के लिए कोई सटीक उम्मीदवार नहीं मिला। जिसके बाद टी-दिलीप के लिए के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने गौतम गंभीर और बीसीसीआई से सिफारिश की। जिसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि

“टी दिलीप को एक साल के लिए फिर से नियुक्त करने का फैसला किया है और वो भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल का है।”

इंग्लैंड के लिए ऐसा है टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ

साल 2021 में टी दिलीप (T Dilip) पहली बार टीम इंडिय का हिस्सा बने थे। वो टी-20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी टीम का हिस्सा थे। लेकिन फिर ड्रेसिंग रुम से लीक हुई बातों पर एक्शन लेते हुए बीसीसीआई ने उन्हें बाहर कर दिया था। लेकिन अब दिग्गज की टीम में वापसी हो रही है। 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की शुरुआत होगी। जिसके लिए भारतीय कोचिंग स्टाफ में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, फील्डिंग कोच टी दिलीप, बैटिंग कोच सीतांशु कोटक, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल और असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेश्काटे टीम इंडिया के साथ उड़ान भरेंगे।

क्यों T Dilip से BCCI ने लिया था इस्तीफा

भारतीय क्रिकेट टीम को पिछली टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया के ड्रेसिंग रुम की कई बातें मीडिया में लीक हुईं थी। जिसका गुनहगार मानते हुए बीसीसीआई ने अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन अब टी दिलीप की वापसी हुई है। बताते चलें, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर अवॉर्ड का कॉन्सेप्ट दिग्गज का ही था।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड स्क्वॉड में श्रेयस नहीं हुए सेलेक्ट, तो इस खिलाड़ी ने उड़ाया मजाक

Tagged:

Gautam Gambhir Rohit Sharma bcci Ind vs Eng T Dilip
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर