'मुझे ड्रॉप नहीं किया गया था बल्कि मैंने खुद....', मैदान पर उतरने से पहले Hardik Pandya ने दूर की गलतफहमी
Published - 04 Jun 2022, 07:16 AM

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2022 में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिसके चलते हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में जगह मिली है.
उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 5 पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. हार्दिक पूरी तरह से फॉर्म में नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम को इस साल के अंत में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है. उससे पहले हार्दिक पांड्या ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.
'पुराना Hardik Pandya वापस आएगा'
“The old Hardik will be back!” 💪
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) June 3, 2022
🎥 #PapaPandya will be back in Blue, and we are excited! 🔥 #INDvSA #TeamIndia @hardikpandya7 pic.twitter.com/6KaQBb7860
टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह है कि घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम में दोबारा वापसी करने जा रहे हैं. उनकी वापसी से टीम इंडिया को अतिरिक्त संतुलन मिलेगा. क्योंकि वह बैट और गेंद दोनों से ही मैच विनिंग प्रदर्शन करने में माहिर हैं. भारतीय टीम को इस साल कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं. जिसमें टी-20 वर्ल्ड कप और और एशिया कप शामिल है. ऐसे में हार्दिक पांडया ने वापसी के संकेत दे दिए हैं. वहीं गुजरात टाइटंस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि,
'पुराना हार्दिक पांड्या वापस आएगा. अब फैंस भी वापस आ गए हैं. मेरे लिए वापसी करने का समय आ गया है. आगे बहुत सारे मैच खेले जाने हैं और मैं इनका इंतजार कर रहा हूं. मैंने जो भी गुजरात टाइटंस के लिए किया. वह मैं टीम इंडिया के लिए भी कर पाऊ.'
T-20 World Cup से पहले हार्दिक ने किया बड़ा खुलासा
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इंजरी का शिकार हो गए थे. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. जिसके काफी लंबे समय के बाद उनकी साउथ अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया में वापसी हो रही है. जो भारत में ही 9 जून से खेली जाएगी.
बता दें कि, टीम से बाहर रहने पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा खुलासा किया है कि गुजरात टाइटंस के वीडियो में हार्दिक ने कहा कि मैं अपनी वापसी पर बीसीसीआई को धन्यवाद देता हूं. जिन लोगों को गलतफहमी है कि मुझे ड्रॉप किया गया था वह यह नहीं जानते हैं कि मैंने ऑफ लिया था. गुजरात टाइटंस के वीडियो में आगे कहा कि,
'बहुत से लोग नहीं जानते कि मैने ऑफ लिया था. यह मेरा फैसला था. वहीं कुछ लोगों गलतफहमी है कि मुझे ड्रॉप किया गया था. आपको ड्रोप तब किया जाता है. जब उपलब्ध होते हो. मैं बीसीसीआई का धन्यवाद करना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे एक लंबा ब्रेक दिया और मुझे वापस आने लिए फोर्स नहीं किया.'
Tagged:
team india Hardik Pandya Latest statement Hardik Pandya Latest news ind vs sa 2022 Hardik Pandya Latest interview Hardik Pandya Latest Video Hardik Pandya 2022ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर