T20 World Cup 2021: इस स्टेडियम से हो सकता है टूर्नामेंट का आगाज, जानिए क्या है बीसीसीआई का प्लान

author-image
CA New Jr. Staff
New Update
T-20 World Cup 2021

आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तैयारी हो चुकी है, और अब आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) को लेकर भी कई तरह के अपडेट सामने आने लगे हैं. बीते साल कोरोना महामारी के चलते इस टूर्नामेंट को 2021 के लिए टाल दिया गया था. अक्टूबर-नवंबर में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी इसी साल भारत करेगा.

धर्मशाला स्टेडियम से T20 World Cup 2021 का आगाज कराने की योजना

T-20 World Cup

आगामी वर्ल्ड को लेकर इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं कि, भारत में इस टूर्नामेंट की शुरूआत धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में कराई जा सकती है. इसके लिए लगातार कोशिशें भी जारी हैं. इस बारे में बात करते हुए  बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर में ही टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले भारत में खेले जाएंगे. इसलिए हम लगातार इस तरह का प्रयास कर रहे हैं कि, टी-20 वर्ल्ड कप 2021  (T20 World Cup 2021) की शुरूआत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) के धर्मशाला स्टेडियम (Dharamshala Cricket Stadium) से हो. ये स्टेडियम भी होने वाले वर्ल्ड कप मैचों के 8 वेन्यू में से एक है. लेकिन, अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल लिस्ट जारी नहीं हुआ है.

लंबे अरसे से धर्मशाला स्टेडियम में नहीं खेला गया एक भी मैच

publive-image

पहला मैच धर्मशाला में कराने के पीछे के मकसद के बारे में खुलासा करते हुए अरुण धूमल ने बताया कि, यदि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) का शुरूआती मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम में कराया जाता है, तो इससे पर्यटन नगरी धर्मशाला को विश्वस्तर पर दोबारा से बड़ी पहचान मिलेगी. साथ ही यहां के स्थानीय कारोबारियों को भी इससे फायदा होगा.

काफी वक्त से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया है. यहां पर आए दिन भारी संख्या में लोग घूमने के लिए आते हैं. लेकिन, मैचों के आयोजन से टूरिज्म को और ज्यादा बढ़ावा मिलने संभावना है.

दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में शामिल है धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम

publive-image

साल 2016 की बात है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला खेला जाना था. लेकिन  राजनीतिक मसलों के चलते ये मैच रद्द करवा दिया गया था. इसके बाद इस स्टेडियम में साल 2019 और 2020 में भी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मुकाबले यहीं पर कराए जाने थे. लेकिन, ये मैच भी बारिश की वजह से रद्द करा दिए गए थे.

धर्मशाला स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल वनडे मैच 27 जनवरी, साल 2013 को भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था.  20 अक्टूबर 2015 में भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक मैच खेला गया था. इसके बाद 18 मार्च 2016 में न्यूजीलैंड-आस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के मैच की भी मेजबानी इसी स्टेडियम ने की थी. धर्मशाला स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में गिना जाता है.

टी-20 वर्ल्ड कप 2021