IND vs ENG: जारी टी-20 सीरीज में पहली बार देखने को मिली यह 5 बड़ी बातें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
T-20 series

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज  (T-20 Series)में दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं. श्रृंखला पर कब्जा जमाने के लिए दोनों ही टीमों को आखिरी मैच में जीत की जरूरत है. लेकिन आज इस खास रिपोर्ट में हम ऐसी 5 बड़ी वजहों के बारे में बात करेंगे, जो क्रिकेट के इतिहास में भारतीय दृष्टिकोण से कभी नहीं हुआ. इस खबर के जरिए एक नजर डालते हैं, इन 5 बड़े कारणों पर...

1. भारत में पहली बार हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज

T-20 series

पहली बार ऐसा देखने को मिला है, जब भारत अपनी घरेलू सरजमीं पर 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेल रहा है. हालांकि इससे पहले क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब टीम इंडिया ने अपनी ही धरती पर किसी विदेशी टीम के साथ 5 मैच की सीमित ओवरों की सीरीज खेली हो.

हालांकि इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की श्रृंखला खेली थी, लेकिन इस सीरीज की मेजबानी न्यूजीलैंड ने अपनी धरती पर की थी.

2. 3 मैचों में लगातार तीन ओपनिंग जोड़ी के साथ कभी नहीं उतरी भारतीय टीम

publive-image

दूसरी बड़ी बात जो इस साल भारत में क्रिकेट के दौरान देखने को मिली, वो यह थी कि, तीन मैच में लगातार टीम इंडिया ने नई ओपनिंग जोड़ी उतारी है. पहले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) के साथ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उतारा गया था. दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ केएल के साथ इशान किशन (Ishan Kishan) से पारी की शुरूआत कराई गई थी.

इसके अलावा तीसरे टी-20 मैच में फिर से ओपनिंग जोड़ी में बदलाव करते हुए केएल राहुल के साथ भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उतारा था. ऐसा भारत के क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिला है.

3. सीरीज के बीच में दर्शकों के स्टेडियम में जाने पर लगा प्रतिबंध

publive-image

भारत-इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों को लेकर बड़ा फैसला करते हुए स्टेडियम में 50 प्रतिशत फैंस को आने की इजाजत दी थी. लेकिन कोरोना गाइडलाइंस के तहत.

लेकिन तीसरे टी-20 मैच के शुरू होने से पहले ही कोरोना के केस को बढ़ते हुए देख बीसीसीआई और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने सुरक्षा के लिहाज से यह घोषणा कर दी कि, तीसरे मुकाबले से फैंस को स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि इससे पहले कभी भी सीरीज के बीच, इस तरह का फैसला नहीं लिया गया था.

4. 10 दिन के भीतर 5 मैच

publive-image

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2021 (T-20 Series) में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब मैच के दौरान कई बड़े बदलाव हुए हैं. इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 5 मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज खेल रही है.

लेकिन यह श्रृंखला महज 10 दिन के अंदर खत्म हो रही है. हालांकि क्रिकेट इतिहास में ऐसे पहले कभी नहीं हुआ, जब कोई भी सीरीज सिर्फ 10 दिनों के अंदर खत्म हो गई हो.

एक ही मैदान पर पहली बार लगातार 5 मैच

publive-image

भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज (T-20 Series) के लिए इस बार अलग-अलग स्टेडियम का चुनाव नहीं किया गया है. ऐसा पहली बार है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड किसी सीरीज को एक ही स्टेडियम में कराने का फैसला लिया है.

दरअसल टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच जारी टी-20 श्रृंखला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है, और यह बड़ा कारण है, जो पहली बार भारतीय क्रिकेट इतिहास में देखने को मिला है.

भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव