फाइनल में फ्लॉप हुए श्रेयस-पृथ्वी, तो सरफराज खान ने हिमाचल के जबड़े से छीनी जीत, मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर किया कब्जा

author-image
Mohit Kumar
New Update
Syed Mushtaq ali Trophy 2022 Final

MUM vs HP: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 (Syed Mushtaq Ali Trophy) के फाइनल मुकाबले में मुंबई और हिमाचल प्रदेश की टक्कर हुई। कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाते हुए इतिहास रच दिया है।

निर्णायक भिड़ंत में रहाणे ने टॉस जीतने के बाद हिमाचल को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। जहां एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते उनकी टीम ने विपक्षियों को 143 रन ही बनाने दिए। लिहाजा मुंबई को 144 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने सरफराज खान की पारी के बूते आखिरी ओवर के रोमांच में हासिल किया।

मोहित अवस्थी ने तोड़ी हिमाचल की बल्लेबाजी की कमर

publive-image

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई हिमाचल प्रदेश की टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। मुंबई के तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से हिमाचल के बल्लेबाजो का इम्तेहान लेना शुरू किया। मोहित ने सबसे पहले अंकुश बैंस(4) को चलता किया और फिर अपने अगले ही ओवर में सुमीत वर्मा(8) का विकेट भी अपने खाते में जोड़ लिया।

सिर्फ 20 रन के संयुक्त स्कोर पर टीम ने अपने 2 मुख्य बल्लेबाजों को गंवा दिया था। जिसके बाद प्रशांत चोपड़ा(19) और निखिल गंगता(22) के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 8वें ओवर में तनुष कोटियां ने अटैक में आते ही 2 गेंदों में 2 विकेट लेकर खलबली मचा दी। इसके बाद 1 रन के भीतर ही कप्तान ऋषि धवन भी चलते बने।

एकांत सेन के बूते 143 तक पहुंची हिमाचल की टीम

publive-image

सिर्फ 58 के संयुक्त स्कोर पर हिमाचल की आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में लौट चुकी थी। जिसके बाद अंदेशा लगाया जाने लगा कि 100 रनों के भीतर ही हिमाचल की पारी सिमट जाएगी। लेकिन ऐसे में मोर्चा संभालते हुए आकाश वशिष्ठ(25) और एकांत सेन(37) ने पारी को आगे लेकर जाने का जिम्मा उठाया। दोनों बल्लेबाजो ने 7वें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी करते हुए हिमाचल को एक सम्मानजनक स्कोर की ओर अग्रसर किया। अंत में मयंक डागर ने 12 गेंदों एमन 21 रन बनाकर अपनी टीम को 143 के आंकड़े तक पहुंचाया।

Syed Mushtaq Ali Trophy: सरफराज खान ने हिमाचल के जबड़े से छीनी जीत

publive-image

144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने अपने सबसे बेहतरीन बल्लेबाज पृथ्वी शॉ(11) को दूसरे ही ओवर में गंवा दिया था। इसके बाद अजिंक्य रहाणे(1) भी बिना कुछ कमाल किए चलते बने। यहां से श्रेयस अय्यर(34) और यशस्वी जायसवाल(27) ने 41 रनों की साझेदारी करते हुए मुंबई को एक बेहतर स्थिति में लेकर जाने का काम किया। लेकिन मिडल ओवर में वैभव अरोड़ा के शानदार स्पेल के चलते हिमाचल ने खेल में वापसी की।

116 पर मुंबई के 6 विकेट गिरने के बाद जीत नामुमकिन नजर आ रही थी। लेकिन एक छोर पर सरफराज खान(36*) ने डटकर गेंदबाजों का सामना किया और अंत के 2 ओवर में बड़े प्रहार कर टीम को जीत दिलाई जब 12 गेंदों में 23 रनों की दरकार थी। हालांकि विजयी रन तनुष कोटियां के बल्ले से निकले। इस जीत के साथ ही मुंबई ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया है।

Prithvi Shaw ajinkya rahane shreyas iyer Syed Mushtaq Ali Trophy