अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होने के बाद 4 नवंबर से शुरु हो रही Syed Mushtaq Ali T20 Trophy के साथ ही भारत का घरेलू सीजन भी शुरु होने वाला है। लेकिन टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले मुंबई की टीम कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है। अजिंक्य रहाणे की टीम के सरफराज खान सहित 4 खिलाड़ियों को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि एसोसिएशन ने ऐलान कर दिया है कि वह जल्द ही रिप्लेसमेंट के नाम बताएंगे।
मुंबई के 4 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल में आ चुका है। देश में वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी काफी तेजी से चल रही है। लेकिन Syed Mushtaq Ali T20 Trophy के शुरु होने से पहले मुंबई के 4 खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने टीओआई को बताया,
“बीसीसीआई के मानदंडों के अनुसार, हमने कल खिलाड़ियों पर कोविड-19 टेस्ट किया था, इससे पहले कि वे गुवाहाटी में एक बबल में शामिल हों। हमारे चार खिलाड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और रिपोर्ट एक दिन बाद आई जब खिलाड़ी हवाई अड्डे पर थे। सभी 4 खिलाड़ियों को घर भेज दिया गया है और इस तरह वे टूर्नामेंट के लीग चरण से बाहर हो जाएंगे, जबकि बाकी खिलाड़ी, जिनके टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वह इस आयोजन के लिए रवाना हो गए। वे अब केवल नॉकआउट के लिए उपलब्ध होंगे (यदि मुंबई उस स्तर पर पहुंच जाती है)। हम जल्द ही चार रिप्लेसमेंट खिलाड़ियों की घोषणा करेंगे।"
मुंबई के लिए है बड़ा झटका
मुंबई के मुख्य चयनकर्ता और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला ने बताया है कि जिन चार खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह टीम के मुख्य खिलाड़ी थे। उनका पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में खेलना भी लगभग तय था। अंकोला ने टीओआई को बताया कि,
"यह हमारे लिए एक बड़ा झटका है। ये चारों खिलाड़ी हमारे टॉप लेवल के खिलाड़ी हैं, जो संभवत: पहले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते। हालांकि, हमारी तैयारी पूरी तरह से की गई है, जिसमें कई खिलाड़ियों को मैच की स्थितियों में खुद को साबित करने का मौका मिला है। मुझे यकीन है कि हम अच्छे रिप्लेसमेंट ला सकेंगे। जैसे ही वे आरटी-पीसीआर परीक्षणों को मंजूरी देंगे, हम उनके नाम की घोषणा करेंगे।"
यह भी पढ़ें: Harbhajan Singh और Mohammad Amir के बीच छिड़ी ट्विटर वॉर,