सैयद मुश्ताक में फ्लॉप हो रहे इन 4 खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी में नहीं मिलेगा खरीददार

Published - 20 Jan 2021, 04:30 PM

खिलाड़ी

भारत के घरेलू सैशन की शुरुआत हो चुकी है। टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है। ये बहुत अच्छा मौका है, घरेलू खिलाड़ियों के लिए आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने का। जी हां, आईपीएल 2021 के लिए नीलामी 11 फरवरी को होने वाली है।

इससे पहले यदि खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी को आकर्षित करने में कामयाब होते हैं, तो उन्हें यकीनन आईपीएल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। लेकिन इस वक्त घरेलू क्रिकेट खेल रहे कुछ अनुभवी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका फॉर्म अच्छा नहीं है।

ऐसे में उन्हें आईपीएल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट मिलना मुश्किल है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 4 अनुभवी व भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके खराब फॉर्म के कारण उन्हें आईपीएल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिल सकेगा।

खराब फॉर्म के कारण 4 खिलाड़ी नहीं हासिल कर पाएंगे आईपीएल 2021 में कॉन्ट्रैक्ट

1- एस श्रीसंत

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी

भारत की विश्व कप विजेता टीमों का हिस्सा रह चुके एस श्रीसंत सात साल का लंबा बैन झेलने के बाद क्रिकेट के मैदान पर लौट चुके हैं। श्रीसंत, केरल की टीम से सैयद अली मुश्ताक में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। मगर लंबे अंंतराल के बाद मैदान पर लौटे श्रीसंत की गेंदबाजी में वो स्पार्क नजर नहीं आ रहा है।

जी हां, अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 3 मैच केरल के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। पहले मैच में उन्होंने 29 रन देकर 1 विकेट निकाला, दूसरे में 47 रन दिए मगर एक भी विकेट नहीं मिला और तीसरे मैच में उन्होंने 46 रन देकर दो विकेट निकाले।

कुल मिलाकर एस श्रीसंत का फॉर्म ऐसा नजर नहीं आ रहा है, जिसे देखकर कोई आईपीएल फ्रेंचाइजी 2021 ऑक्शन में उनपर दांव लगा सके और उन्हें खरीददार मिले। बता दें, श्रीसंत आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, कोच्चि टस्कर्स केरल व राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं।

2- मनोज तिवारी

बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें इस साल भी ऑक्शन में खरीददार मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन दिख रहा है। दरअसल, तिवारी इस वक्त घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी बंगाल की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

जहां, अब तक उन्होंने तीन मैच खेले हैं और जिसमें वह सिर्फ 12 रन ही बना सके हैं। मनोज को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका, दूसरे मैच में वह 12 रन पर आउट हुए और तीसरे मैच में तो वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट आए।

इस निराशाजनक फॉर्म के कारण, ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें आगामी आईपीएल 2021 के ऑक्शन में भी खरीददार शायद ही मिले। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे सुपरजाइंड्स के सदस्य रह चुके तिवारी पिछले 2 साल से लगातार अनसोल्ड रहे हैं।

3- अशोक डिंडा

जब-जब किसी गेंदबाज की आईपीएल या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पिटाई होती है, तब-तब अशोक डिंडा को क्रिकेट फैंस जरुर याद करते हैं। डिंडा इस वक्त घरेलू टी20टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली में गोवा की टीम से खेल रहे हैं।

जहां, अब तक खेले गए तीनों ही मैच में वह कुछ खास अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। डिंडा ने पहले मैच में 45 रन देकर 2 विकेट निकाले, 44 रन देकर 1 विकेट और 32 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस निराशाजनक गेंदबाजी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2021 में शायद ही कोई टीम दांव लगाए।

कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, पुणे वॉरियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके अशोक डिंडा आईपीएल 2017 के बाद से वह आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, पिछले आईपीएल सीजन में भी डिंडा ने नीलामी में अपना नाम ड्रॉफ्ट किया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

4- स्टुअर्ट बिन्नी

नागालैंड क्रिकेट टीम से खेल रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी भी उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं, जिन्हें इस साल भी आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ सकता है। असल में बिन्नी इस वक्त टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नागालैंड से खेलते हुए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

बिन्नी ने अब तक खेले दो मैचों में एक विकेट लिया है और सिर्फ 30 रन बनाए हैं। अब ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर दांव लगाना नहीं चाहेगी।

इससे पहले बिन्नी आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने बिन्नी को रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था, इसके बाद पिछले 2 सीजनों से वह कैश रिच लीग का हिस्सा नहीं हैं।