SYED MUSHTAQ ALI: लगातार चौथा मैच हारी मुंबई की टीम, श्रीसंत का खराब फॉर्म जारी, 3 विकेट लेकर चमके रवि विश्नोई
Published - 17 Jan 2021, 01:25 PM

Table of Contents
सैयद मुश्ताक अली का सातवां दिन भी बेहद रोमांचक रहा। आज सभी मैच बिना किसी रुकावट अच्छी तरह से खेले गए। लेकिन जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि मुंबई जैसी मजबूत टीम इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है और आज टीम ने लगातार चौथी हार का सामना किया है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, सातवें दिन के सभी मैचों का हाल।
राजस्थान बनाम गोवा
गोवा और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में गोवा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां, गोवा की टीम ने 20 ओवर के खेल में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 117 रनों पर ही सिमट गई और गोवा ने 37 रनों से जीत अपने नाम की।
राजस्थान के खलील अहमद ने अपने स्पेल में 39 रन लुटाए और 1 विकेट हासिल किया। राहुल चाहर ने 32 रन दिए और वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। वहीं युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने किफायती स्पेल में 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को चलता किया।
नागालैंड बनाम मिजोरम
नागालैंड और मिजोरम के बीच खेले गए मुकाबले में मिजोरम की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जहां, पहले बल्लेबाजी करते हुए मिजोरम की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम 101 रन पर ही सिमट गई और नागालैंड ने मैच 77 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में नागालैंड के ऑलराउंडर स्पिनर स्टुअर्ट बिन्नी ने 15 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
चंडीगढ़ बनाम सिक्किम
चंडीगढ़ और सिक्किम के बीच खेले गए मुकाबले में चंडीगढ़ की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। जहां, मनन वोहरा की कप्तानी वाली टीम ने 6 विकेट गंवाकर 204 रन बोर्ड पर लगाए. चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 74 रन ही बना पाई और चंडीगढ़ ने ये मैच 131 रनों से अपने नाम कर लिया।
मेघालय बनाम अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के बीच खेले गए मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल की टीम 20 ओवर के खेल में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 84 रन ही बना सकी। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए मेघालय ने सफलातपूर्वक लक्ष्य को हासिल किया और 9 विकटे से एक बड़ी जीत अपने नाम की।
बिहार बनाम मणिपुर
बिहार और मणिपुर के बीच खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी। जवाब में बिहार की टीम ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया और 9 विकेट से मैच जीत लिया।
केरल बनाम आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश और केरल के बीच खेले गए मुकाबले में आंध्र प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करने उतरी केरल की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। इसके जवाब में आंध्र प्रदेश की टीम ने 18वें ओवर में लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर सफलतापूर्वक हासिल किया और 6 विकेट से जीत अपने नाम की।
इस मैच में एस श्रीसंत ने 3 ओवर में 25 रन दिए, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं चटका सके। वहीं जलज सक्सेना ने अपने कोटे के 4 ओवर में सिर्फ 9 रन दिए और 2 विकेट चटका लिए।
मुंबई बनाम पुडुचेरी
पुडुचेरी और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में पुडुचेरी ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने बेहद निराशाजनक बल्लेबाजी की और सिर्फ 94 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बेहद आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुडुचेरी ने 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य को सफलतापूर्व हासिल किया और 6 विकेट से ये जीत अुने अपने नाम की।
इस मैच में अर्जुन तेंदुलकर ने अपने कोटे के 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट निकाला। वहीं शिवम दुबे ने 28 रन बनाए और 2 विकेट चटकाए. यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 12 गेंदों पर 15 रन बनाए थे। ये मुंबई की लगातार चौथी हार है।
मध्य प्रदेश बनाम सौराष्ट्र
सौराष्ट्र बनाम मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। मगर मध्य प्रदेश की टीम ने लक्ष्य को सफलतापूर्व हासिल किया और 6 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपने स्पेल में 39 रन दिए और एक विकेट चटकाया।