5 प्रतिभाशाली बल्लेबाज जो अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जड़ चुके हैं शतक

Published - 16 Jan 2021, 04:29 PM

खिलाड़ी

कोरोना वायरस के चलते सभी क्रिकेट कार्यक्रम प्रभावित हुए है। इस बार भारतीय क्रिकेट का घरेलू सत्र भी देऱी से शुरु हुआ। मगर जब शुरु हुआ, तो खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने सभी का ध्यान आकर्षिक किया है। सबसे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

31 जनवरी तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी अपने-अपने प्रदर्शन से आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेंगे, क्योंकि यदि वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो उम्मीद है कि उन्हें आगामी आईपीएल 2021 की नीलामी में फ्रेंचाइजी उनपर बोली लगा सकती है।

वैसे अब तक कुछ खिलाड़ियों ने शतकीय पारी खेलकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। तो आइए इस आर्टिकल में उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए इस टी20 टूर्नामेंट में शतक लगाए हैं।

इन 5 खिलाड़ियों के बल्ले से अभी तक देखने को मिल चुकी है शतकीय पारियां

1 - विवेक सिंह

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बाएं हाथ के बल्लेबाज विवेक सिंह का आता है। 27 वर्षीय सलामी बल्लेबाज विवेक सिंह कोलकाता के लिए खेलते हैं और उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार, 12 जनवरी को झारखंड के खिलाफ ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम पर यह शतक लगाया था।

विवेक ने शानदार खेल दिखाते हुए केवल 64 गेंदों के भीतर नाबाद 100 रन बनाए थे। टी-20 फॉर्मेट में विवेक का ये पहला शतक भी रहा और अपनी पारी के दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और तीन छक्के भी देखने को मिले।

सैयद मुश्ताक अली में शतक लगाने के साथ ही विवेक सिंह के आईपीएल में चुने जाने के अवसर भी काफी बढ़ गए हैं। विवेक कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान को बहुत ही अच्छे से जानते हैं, ऐसे में केकेआर कि निगाहें जरुर ऑक्शन में उनपर बनी रहेगी।

2 - अभिषेक शर्मा

इस लिस्ट में दूसरा नाम बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का आता है। अभिषेक ने पंजाब के लिए खेलते हुए रेलवेज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। युवा खिलाड़ी ने अलुर के केएससीए क्रिकेट स्टेडियम में अपने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया।

पंजाब के लिए ओपन करते हुए अभिषेक ने सिर्फ 62 गेंदों का सामना करते हुए 107 रनों की लाजवाब पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने पांच चौके ओर 9 लंबे-लंबे छक्के भी लगाए।

आप सभी कि जानकारी के लिए बता दे, कि आईपीएल में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं और टीम के मध्यक्रम के अहम खिलाड़ियों में से एक भी है। अभिषेक तूफानी बल्लेबाजी करने के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी कर सकते हैं।

3 - पुनीत बिष्ट

सैयद मुश्ताक अली

इस लिस्ट में तीसरा नाम मेघालय के कप्तान और मध्यक्रम के बल्लेबाज पुनीत बिष्ट का आता है। पुनीत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बुधवार, 13 जनवरी को मिजोरम के खिलाफ कमाल का खेल दिखाते हुए एक बेहतरीन शतक जमाया था।

पुनीत ने नंबर- 4 पर बल्लेबाजी करते हुए मात्र 51 गेंदों पर नाबाद 146 रन बनाए। अपनी इस यादगार पारी में बिष्ट ने दनादन छक्कों कि बारिश की और एक के बाद एक 17 छक्के जमाए. साथ ही छह चौके लगाने में भी सफल रहे।

33 वर्षीय पुनीत बिष्ट का नाम घरेलू क्रिकेट के जाने माने खिलाड़ियों में लिया जाता है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मे शतक लगाने के साथ ही आईपीएल के आगामी सत्र में भी उनके खेलने के अवसर काफी बढ़ गए हैं। ऑक्शन के दौरान कई टीमें उनपर नजरें रख सकती है।

4 - मोहम्मद अजहरूदीन

इस लिस्ट में अगला नाम केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन का आता है। अजहरुदीन ने मुंबई के खिलाफ दमदार खेल दिखाते हुए मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक यादगार शतक जमाया। 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने मात्र 37 गेंदों में शतक पूरा किया।

उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 137 रन बनाए। अपनी पारी में अजहर ने 9 चौके और 11 छक्के भी लगाए। सबसे खास बात तो ये रही कि बाएं हाथ के खिलाड़ी ने ये शतक 197 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए लगाया।

मोहम्मद अजहरुदीन द्वारा लगाए गए शतक के बाद आईपीएल 2021 के ऑक्शन के दौरान आठों कि आठों टीम फ्रेंचाइजी उनपर जरुर बड़ा दांव लगाना चाहेगी। बता दे, कि केरल के लिए टी-20 शतक लगाने वाले अजहरुदीन पहले खिलाड़ी भी बने हैं।

5 - विराट सिंह

इस सूची मे आखिरी नाम झारखंड के टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी विराट सिंह का आता है। विराट ने गुरूवार, 14 जनवरी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का शतक जमाया। उन्होंने असम के विरुद्ध कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी स्टेडियम में ये कमाल किया।

विराट ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 103 रन बनाए। अपनी पारी में युवा बल्लेबाज ने 12 चौके ओर तीन छक्के भी जड़े। 23 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज का टी20 फॉर्मेट में ये पहला शतक रहा। उनके शतक के दम पर झारखंड ने 233/3 का स्कोर बनाया और मुकाबला 51 रनों से जीतकर अपने नाम किया।

बता दे कि, विराट सिंह आईपीएल मे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते हैं और इस शतक के बाद शायद उनको टीम फ्रेंचाइजी आगामी सत्र में अधिकांश मैच खेलने का मौका भी दे।

Tagged:

आईपीएल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विराट सिंह मोहम्मद अजहरुद्दीन अभिषेक शर्मा