"आखिर वो दिन आ ही गया", BBL के इतिहास में सिडनी थंडर सिर्फ15 रनों पर हुई ऑलआउट, तो फैंस ने RCB को किया जमकर ट्रोल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"आखिर वो दिन आ ही गया", BBL के इतिहास में सिडनी थंडर सिर्फ15 रनों पर हुई ऑलआउट, तो फैंस ने RCB को किया जमकर ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (BBL) में आज यानी 16 दिसंबर को टी20 टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला गया. यह मैच सिडनी थंडर और एडिलेड स्ट्राइकर्स के (Sydney Thunder vs Adelaide Strikers)बीच खेला गया. इस मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए.

जिसके जवाब में कप्तान पीटर सिडल की अगुआई वाली टीम सिडनी थंडर सिर्फ 15 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. जबकि एडिलेड ने खतरनाक गेंदबाजी के दमपर इस मुकाबले को 124 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. वही BBL के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट होने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर सिडनी थंडर की जमकर खिल्लियां उड़ा रहे हैं.

BBL: सिडनी थंडर सर्फ 15 रन पर हुई ढेर

महज 15 रन के शर्मनाक स्कोर पर ढेर हुई एलेक्स हेल्स की टीम, 5 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने बिग बैश लीग में मचाई तबाही

ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टी20 सीरीज में यानी बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23)में बड़ा गेंदबाजी में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. क्योंकि जब एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम ने सिडनी थंडर के सामने जीत के लिए 140 रनों का लक्ष्य रखा.

हर कोई इस स्कोर चेजेबल स्कोर मान रहा था, लेकिन एडिलेड के गेंदबाजों ने थंडर के बल्लबाजों पर स्ट्राइक कर दी और सिडनी थंडर  के बल्लेबाज ताश के पत्तो की तरह ढय गए.

उम्मीद थी BBL के 5वें मैच में रोमांचक होगा, लेकिन सिडनी थंडर के बल्लेबाजों ने आज बेहद ही निराशानजक प्रदर्शन किया. स्ट्राइकर्स की पूरी टीम सिर्फ 15 रन बनाकर आलआउट हो गयी.

हैरानी की बात यह रही की कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक पहुंचने में भी सफल नहीं हो पाया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस मीम्स के जरिए लगातार अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराते हुए मजाक उड़ा रहे हैं. साथ ही भारतीय फैंस RCB को भी ट्रोल कर रहे हैं. क्योंकि आईपीएल में 49 रनों पर सिमट गई थी.

BBL: सोशल मीडिया पर फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक

https://twitter.com/CricketersOnlin/status/1603738537865658368

https://twitter.com/AvinashArya09/status/1603717974346461184

https://twitter.com/Mahirat0007/status/1603719178695094273

यह भी पढ़े: VIDEO: हवा में लहराया बल्ला, फिर कोहली संग किया डांस, 1443 दिन बाद शतक ठोक Cheteshwar Pujara ने खास अंदाज में मनाया जश्न

big bash league 2022-23