AUSvsIND: तीसरे टेस्ट मैच में कैसा रहेगा सिडनी के मौसम का हाल, क्या बारिश डाल सकती है खलल
Published - 05 Jan 2021, 12:54 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। अब तक खेले गए दो मैचों के बाद दोनों ही टीमों के पास 1-1 अंक मौजूद है, इसलिए तीसरे मैच का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो आइए मैच शुरु होने से पहले आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान कैसा रहने वाला है मौसम का हाल।
सिडनी टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल?
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक मौसम साफ रहा है और क्रिकेट फैंस ने खूब लुफ्त उठाया। मगर अब सिडनी टेस्ट मैच में शुरुआती दो दिनों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
पहला दिन : अधिकतम तापमान 22 डिग्री, निम्नतम 18 डिग्री, नमी 74 %, हवा 25-40 किलोमीटर प्रति घंटा
दूसरा दिन : अधिकतम तापमान 22 डिग्री, निम्नतम 17 डिग्री, नमी 71 %, हवा 25-40 किलोमीटर प्रति घंटा
तीसरा दिन : अधिकतम तापमान 21 डिग्री, निम्नतम 17 डिग्री, नमी 70 %, हवा 15-30 किलोमीटर प्रति घंटा
चौथा दिन : अधिकतम तापमान 22 डिग्री, निम्नतम 16 डिग्री, नमी 76 %, हवा 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा
पांचवां दिन: अधिकतम तापमान 24 डिग्री, निम्नतम 18 डिग्री, नमी 77%, हवा 15-25 किलोमीटर प्रति घंटा
टीम इंडिया में हो सकते हैं बदलाव
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए सभी क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं, क्योंकि एक तरफ ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर लौट रहे हैं, तो हीं भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा की वापसी हो रही है।
भारतीय टीम में कुछ संभावित बदलाव नजर आ रहे हैं। जिसमें मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा शामिल हो सकते हैं। इंजर्ड उमेश यादव की जगह टी नटराजन को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
42 साल का इंतजार खत्म कर सकते हैं अजिंक्य रहाणे
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के पास ही 1-1 जीत है और दोनों ही टीमें सिडनी टेस्ट को जीतने के लिए तैयारियों में जुटी हुई हैं। अब यदि अजिंक्य रहाणे मेलबर्न टेस्ट में मिली जीत की लय को बरकरार रखते हैं, तो भारत का 42 सालों का इंतजार खत्म हो सकता है।
दरअसल भारत ने सिडनी में 1978 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और यदि रहाणे भारत को जीत दिलाने में कामयाब होते हैं, तो वह भारत के लिए नए साल का सबसे नायाब तोहफा होगा।