रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, सिडनी टेस्ट निभाएंगे ये भूमिका

Published - 02 Jan 2021, 07:56 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, और ऐसे में काफी वक्त से इस तरह के कयास लगाए जा रहे थे, कि तीसरे मैच में टीम इंडिया में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हाल ही में तीसरे टेस्ट मैच को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें रोहित शर्मा को बीसीसीआई की ओर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रोहित शर्मा को लेकर बीसीसीआई ने लिया बड़ा निर्णय

Rohit sharma

दरअसल सिडनी टेस्ट मैच के पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अहम निर्णय लिया है. बीसीसीआई की ओर से रोहित शर्मा को चेतेश्वर पुजारा के स्थान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दो मैच में उपकप्तान घोषित किया गया है. खास बात तो यह है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के वनडे और टी20 टीम के भी उपकप्तान हैं.

एडिलेड टेस्ट मैच खेलने के बाद भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली अपने बच्चे के जन्म को लेकर भारत वापस लौट आए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान की पूरी जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को दी गई है. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने अंजिक्य रहाणे की कप्तानी में जोरदार वापसी करते हुए जबरदस्त जीत हासिल की थी.

रोहित शर्मा बने दो टेस्ट मैचों के उपकप्तान

Rohit sharma

मेलबर्न टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया का उपकप्तान घोषित किया गया था. फिलहाल बात करें रोहित शर्मा की तो अभी तक उन्होंने बल्लेबाज के तौर पर सिर्फ पांच टेस्ट मैच आखिर में खेले हैं. साल 2019 के नवंबर महीने में रोहित शर्मा ने अपना अंतिम टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला था.

फिलहाल क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी की बात तो यह है कि, रोहित शर्मा को उपकप्तान के तौर पर नई जिम्मेदारी दी गई है. पीटीआई के हवाले से आई एक रिपोर्ट की माने तो टीम प्रबंधन का पहले से ही ये प्लान था कि यदि रोहित शर्मा टीम इंडिया से टेस्ट मैच में जुड़ते हैं, तो उन्हें भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया जाएगा.

इस वजह से रोहित शर्मा बने टीम इंडिया के उपकप्तान

Rohit-Sharma

हालांकि इस पूरे मसले पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बयान देते हुए कहा है कि,

'विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बनाने को लेकर टीम प्रबंधन के मन में किसी भी तरह का कोई संकोच नहीं था. इसके अलावा रही बात उपकप्तान की तो, ये जिम्मेदारी हमेशा से ही रोहित शर्मा पर थी'.

'लेकिन चेतेश्वर पुजारा को इस वजह से उपकप्तान बनाया गया, क्योंकि रोहित शर्मा टीम से नहीं जुड़े थे. लेकिन रोहित शर्मा काफी वक्त से टीम इंडिया के टी-20 और वनडे टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में ये बात स्पष्ट है कि विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ही टीम के नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगे.'

Tagged:

विराट कोहली रोहित शर्मा चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत अंजिक्य रहाणे सिडनी टेस्ट