सिडनी टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म होने तक ऐसी है ऑस्ट्रलियाई टीम का हाल, मुश्किल में भारत

Published - 07 Jan 2021, 08:07 AM

खिलाड़ी

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. सिडनी टेस्ट में डेविड वॉर्नर की वापसी के साथ ही, विल पुकोव्स्की को डेब्यू करने का मौका दिया गया है. जबकि टीम से ट्रेविस हेड का पत्ता काट दिया गया है.

पहले दिन की पारी खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का हाल

aus vs ind test 2020

मुकाबला शुरू होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका तब लगा जब डेविड वॉर्नर मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट दे बैठे. महज 5 रन बनाकर डेविड वॉर्नर चेतेश्वर पुजारा को कैच देकर वापस पवेलियन लौट गए. वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद मार्नस लाबुशेन और अपना पहला टेस्ट डेब्यू करने वाले विल पुकोव्सकी ने टीम की पारी को संभाला.

मुकाबले का 7वां ओवर शुरू ही हुआ था कि बारिश ने क्रिकेट का पूरा रोमांच खराब दिया. हालांकि खेल शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया में मौसम खराब हो चुका था. इसके बाद बारिश के बंद होने और शुरू होने का सिलसिला जारी रहा. लंच खत्म होने के बाद भी दोनों टीमें मैदान पर बारिश के चलते नहीं उतर सकी.

पहले दिन 166/2 रन पर खत्म ऑस्ट्रेलिया का पारी

aus test team

बारिश रूकने के बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम मैदान पर खेलने के लिए उतरी. इस दौरान टी ब्रेक से पहले ही 31वें ओवर में विल पुकोव्स्की ने टेस्ट मैच में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. हालांकि 62 रन बनाकर विल पुकोव्स्की नवदीप सैनी के हाथों एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद मैदान पर मार्नस का साथ देने टीम से सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ उतरे, और उन्होंने शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए 34 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.

ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग

rishabh pant

भारतीय टीम की ओर से गेंदबाजों ने शानदार शुरूआत की. लेकिन इसके बाद भी कहीं न कहीं टीम इंडिया के बॉलरों को सिडनी ग्राउंड में लगातार संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. इसके पीछे की एक बड़ी वजह ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग को कहा जा सकता है. क्योंकि जिस तरह से उन्होंने लगातार 2 अहम कैच छोड़े, उसने ऑास्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों का आत्मविश्वास मैच खत्म होने तक और बढ़ा दिया था.

दरअसल सिर्फ 10 मिनट के अंतराल के बीच पंत ने ऑस्ट्रेलियाई डेब्यू खिलाड़ी विल पुकोव्स्की के कैच छोड़ दिए. जिसके चलते उन्हें लगातार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा रहा. भारतीय क्रिकेट फैंस उन पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. पंत के दिए हुए जीवनदान के बाद तो पुकोव्स्की ने एक शानदार अर्धशतक भी जड़ दिया है. हालांकि नवदीप सैनी के हाथों उन्हें आउट होकर वापस पवेलियन जाना पड़ा.

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम

australia test team

पहले दिन का मैच खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में है. इसका एक बड़ा कारण भारतीय टीम की कहीं न कहीं खराब फिल्डिंग भी कही जा सकती है. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर मार्नस लाबुशेन मैच खत्म होने तक जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने सिडनी में भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक भी जड़ा है. पहले दिन का मैच खत्म होने तक उन्होंने 67 रन बनाए हैं, और क्रीज पर टिके हुए हैं. स्टीव स्मिथ 31 रन बनाकर क्रीज पर बरकरार हैं.

Tagged:

टीम इंडिया ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सिडनी टेस्ट