ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सिडनी टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं 2 बड़े खिलाड़ी
Published - 05 Jan 2021, 10:39 AM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से होने वाले टेस्ट मैच में जहां टीम इंडिया को केएल राहुल के रूप में बड़ा झटका लगा है, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दो खुशखबरियां एक साथ आई हैं. दरअसल सिडनी टेस्ट में डेविड वॉर्नर को लेकर आई बड़ी अपडेट के साथ ही यह भी कंफर्म हो गया है कि, विल पुकोव्स्की भी पूरी तरह से फिट हो गए हैं, और तीसरे टेस्ट मैच से वापसी कर रहे हैं.
विल पुकोव्सकी सिडनी टेस्ट से करेंगे वापसी
दरअसल जस्टिन लैंगर ने अपने जारी बयान में एक तरफ जहां डेविड वॉर्नर को फाइटर करार दिया है. तो वहीं उन्होंने 22 साल के युवा बल्लेबाज विल पुकोव्स्की के सिडनी टेस्ट में डेब्यू करने की भी खबर की पुष्टि कर दी है. विल पुकोव्सकी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के हुए दो मुकाबलों का हिस्सा नहीं रहे थे.
दरअसल प्रैक्टिस के दौरान उन्हें सिर में चोट लग गई थी. जिसके कारण उनका टीम से पत्ता कट गया था. हालांकि लैंगर ने विल पुकोव्स्की की रिकवरी के बारे में बात करते हुए कहा कि,
'उन्हें डॉक्टरों की तरफ से फिट घोषित कर दिया है, जो उनके परिवार के साथ ही टीम के लिए भी अच्छी खुशखबरी है.'
सिडनी टेस्ट में डेविड वॉर्नर के भी खेलने के मिले संकेत
फिलहाल बात करें डेविड वॉर्नर की, तो इस बारे में लैंगर का कहना है कि, भले ही वो पिछले दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं, लेकिन इससे कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. दरअसल डेविड वॉर्नर ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे. फिलहाल डेविड की फिटनेस पर बात करते हुए लैंगर ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने इस पूरे मसले पर बात करते हुए कहा कि,
"मुझे इस बात की पूरी आशा है कि डेविड वॉर्नर तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार रहेंगे. वो एक फाइटर हैं. मैं शुरूआत से ही कहता आया हूं कि वॉर्नड टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए फिट होने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.' फिलहाल उसको चलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है".
लैंगर ने की डेविड वॉर्नर की तारीफ
लैंगर ने आगे डेविड वॉर्नर की तारीफ करते हुए कहा कि,
"वह खेलने के लिए प्रतिबद्ध है. उसे विरोधियों से लोहा लेना पसंद है, इसके साथ ही उसे क्रिकेट खेलना भी पसंद है. हालांकि शाम के समय उसके प्रैक्टिस पर ध्यान दिया जाएगा, और फिर उस पर विचार-विमर्श करेंगे. लेकिन तीसरे मैच में उसके खेलने की संभावना है".
दूसरे वनडे मैच में चोटिल होने के बाद से ही डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर चल रहे थे. इसके साथ ही विल पुकोव्स्की भी चोटिल होने के कारण टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन जस्टिन लैंगर के बयान से कहीं न कहीं ये संकेत मिल चुके हैं कि तीसरे टेस्ट मैच में पुकोव्स्की के साथ ही वॉर्नर भी वापसी कर सकते हैं.