VIDEO: इस गुमनाम गेंदबाज ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 मैच में 7 विकेट लेकर रचा इतिहास, 5 बल्लेबाज जीरो पर हुए OUT

Published - 26 Jul 2023, 11:43 AM

Syazrul Idrus: गुमनाम गेंदबाज ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, T20 मैच में 7 विकेट लेकर रचा इतिहास, 5 बल्लेबा...

Syazrul Idrus: मलेशिया में खेली जा रही आईसीसी मेन टी 20 विश्व कप एशिया क्वालिफायर बी के दौरान मलेशिया और चीन के बीच एक बेहद यादगार मुकाबला खेला गया. हालांकि ये मुकाबला यादगार चीन के लिए नहीं बल्कि मलेशिया और उसके तेज गेंदबाज स्याजरुल इदरुस के लिए रहा. इस गेंदबाज ने मैच के दौरान ऐसा प्रदर्शन किया है जो टी 20 के इतिहास में अबतक कभी नहीं हुआ है. शाहीन अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज भी ऐसा कारनाम नहीं कर पाए हैं.

Syazrul Idrus ने रचा इतिहास

China vs Malaysia: Syazrul Idrus
China vs Malaysia: Syazrul Idrus

चीन के खिलाफ हुए मैच में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्याजरुल इदरुस (Syazrul Idrus) ने 7 विकेट झटके. टी 20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने 7 विकेट झटके हैं. इसमें एक खास बात और ये है कि स्याजरुल इदरुस ने सभी 7 बल्लेबाजों को बोल्ड मारा. उनका आंकड़ा 4 ओवर में 1 मेडन और 8 रन देकर 4 विकेट रहा. ये टी 20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है.

टॉप 5 परफॉर्मर्स में एक भारतीय

Deepak Chahar
Deepak Chahar

अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में पांच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सिर्फ 2 प्रदर्शन ऐसे हैं जो टेस्ट खेलने वाले देशों के गेंदबाज हैं. इसके अलावा 3 श्रेष्ठ प्रदर्शन उन गेंदबाजों ने किए हैं जिन्हें टेस्ट क्रिकेट क्या एक क्रिकेट नेशन के तौर पर भी स्वीकृति नहीं मिल पाई है. पहले नंबर पर स्याजरुल इदरुस (Syazrul Idrus) हैं जिन्होंने चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए.

दूसरे नंबर पर नाइजीरिया पीटर अहो हैं जिन्होंने 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट लिए थे. तीसरे स्थान पर भारत के दीपक चाहर हैं. इस तेज गेंदबाज ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. चौथे नंबर पर युगांडा के दिनेश नाकरानी हैं जिन्होंने लिसोथो के खिलाफ 2021 में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे. पांचवें स्थान पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस हैं जिन्होंने 2012 में जिंबाब्वे के खिलाफ 8 रन देकर 6 विकेट लिया था.

चीन की शर्मनाक हार

China vs Malaysia
China vs Malaysia

बात अगर चीन और मलेशिया के बीच हुए मैच की करें तो स्याजरुल इदरुस के खिलाफ चीन की पारी 23 रन पर सिमट गई. मलेशिया ने 4.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया. चीन को यार निश्चित रुप से चुभने वाली है क्योंकि एथलेटिक्स में अपने पैर जमाने के बाद वो क्रिकेट में मजबूत होने की कोशिश कर रहा है. ये हार उसकी तैयारी को एक्सपोज करने वाली है.

ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल ने ICC टेस्ट रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, तो विराट कोहली को भी तगड़ा फायदा, नंबर-1 होने से अब सिर्फ इतने अंक पीछे

logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.