World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 भारत में हो रहा है. भारत की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है. इसलिए विश्व कप में भाग ले रही सभी टीमें अपने स्कवॉड में दिग्गज स्पिनरों को शामिल कर रही हैं. भारतीय टीम में भी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को शामिल किए जाने की संभावना है. इसी बीच एक बड़ी खबर आई है जिसके तहत एक भारतीय गेंदबाज जो स्विगी डिलीवरी बॉय के रुप में काम करता है वो विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान एक अंतराष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन गया है. आईए बताते हैं उस क्रिकेटर की सफलता की कहानी.
इस टीम के लिए हुआ चयन
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रहने वाले लोकेश कुमार (Lokesh Kumar) का चयन वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भाग लेने के लिए भारत आ रही नीदरलैंड (Netherlands Cricket Team) टीम के लिए हुआ है. लोकेश का चयन नेट गेंदबाज के तौर पर हुआ है. वे विश्व कप के दौरान नीदरलैंड टीम के साथ रहेंगे और टीम को अभ्यास के दौरान मदद करेंगे.
Lokesh Kumar is selected as the net bowler for the Dutch team as they prepare for the 2023 ODI World Cup #cricket #WorldCup2023 #Netherlands #icc #bcci pic.twitter.com/bgbiIwe8XM
— Cricket Addictor (@AddictorCricket) September 21, 2023
10,000 गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
भारत की पिच स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है इसलिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम को विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान अभ्यास के लिए एक स्पिन गेंदबाज की तलाश थी. इसके लिए टीम ने भारतीय गेंदबाजों से आवेदन मांगे थे. नीदरलैंड टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़ने के लिए 10, 000 आवेदन गए थे लेकिन उस सभी में उन्हें बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज लोकेश का वीडियो पसंद आया और टीम ने उन्हें अपने साथ बतौर नेट बॉलर जोड़ लिया. अब लोकेश विश्व कप के दौरान नेट सेशन में डच बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी पर बल्लेबाजी का अभ्यास कराएंगे.
थर्ड डिवीजन मैच भी नहीं खेले
29 साल के लोकेश कुमार के लिए नीदरलैंड टीम के साथ नेट बॉलर के रुप में जुड़ना वो भी 10,000 गेंदबाजों को पछाड़ते हुए एक बड़ी उपलब्धि है. लोकेश ने कहा कि, नीदरलैंड टीम के साथ जुड़ना उनके जीवन के अहम क्षणों में से एक है. मैंने तमिलनाडु क्रिकेट में थर्ड डिवीजन मैच भी नहीं खेला है ऐसे में एक अंतराष्ट्रीय टीम से जुड़ना मेरे लिए बेहद खास है.
डच टीम ने मेरा दिल से स्वागत किया है. अगले दो महीने में टीम के साथ रहने और सीखने का लुत्फ उठाना चाहता हूँ. बता दें कि लोकेश कुमार पिछले 4 साल से स्विगी में डिलवरी बॉय का काम कर रहे हैं लेकिन उनकी जो प्रतिभा है उसे अब पहचान मिली है.
ये भी पढे़ं- Sony या Hotstar पर नहीं, जानिए कब और कैसे फ्री में देख सकते हैं IND vs AUS सीरीज का लाइव एक्शन
ये भी पढे़ं- वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, टीम इंडिया के दुश्मन की सालों बाद वापसी