शुभमन गिल का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक युवा ओपनर, टीम इंडिया में डेब्यू मिलते ही रोहित की भी कर देगा टीम से छुट्टी

author-image
Nishant Kumar
New Update
Swastik Chikara , Shubman Gill , UP T20 League

Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. इस युवा खिलाड़ी ने वनडे और टेस्ट में काफी अच्छा खेल दिखाया है. लेकिन गिल का बल्ला टी20 में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. हालांकि उन्होंने इस फॉर्मेट में शतक लगाया है, लेकिन वह इस फॉर्मेट में लगातार रन नहीं बना पा रहे हैं. इस वजह से टीम इंडिया को कोई बेहतरीन ओपनर नहीं मिल पाया है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया की ये परेशानी जल्द ही दूर होने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू क्रिकेट में टीम इंडिया को एक शानदार ओपनर मिल गया है, जो जल्द ही टीम इंडिया में शुबमन गिल की जगह लेगा.

Shubman Gill की जगह स्वास्तिक चिकारा ले सकते हैं

 Swastik Chikara , Shubman Gill , UP T20 League

आपको बता दें कि शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह लेने वाले का नाम स्वास्तिक चिकारा है। आपको बता दें कि 18 साल के स्वास्तिक चिकारा ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. मालूम हो कि आईपीएल की तर्ज पर भारत के ज्यादातर राज्यों में टी20 प्रीमियर लीग चल रही है.

ऐसे में यूपी में टी20 लीग का आयोजन किया गया है. यूपी टी20 लीग में 1 सितंबर को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. यह मैच कानपुर सुपेरस्टार्स और मेरठ मवेरीक्ष के बीच खेला गया. इस मैच में मेरठ मावेरिक्स की ओर से खेल रहे स्वास्तिक चिकारा ने शानदार खेल दिखाया.

स्वास्तिक चिकारा ने नाबाद शतकीय पारी खेली

 Swastik Chikara , Shubman Gill , UP T20 League
इस मैच में स्वास्तिक चिकारा ने ओपनिंग करते हुए नाबाद शतकीय पारी खेली. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन बनाए. इस दौरान कुल 13 चोक और 3 छक्के लगे। यानी उन्होंने 70 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए. इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो वह 175 के आसपास रहा. इस प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में ओपनर बल्लेबाज की कमी को पूरा कर सकता है और टी20 टीम से शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह ले सकता है.

ऐसा रहा स्वास्तिक चिकारा का घरेलू क्रिकेट करियर

अगर स्वास्तिक चिकारा इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो जल्द ही टीम इंडिया से पहला बुलावा आ सकता है. अगर स्वास्तिक चिकारा टीम इंडिया में आते हैं तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. अगर युवा खिलाड़ी के डमेस्टिक क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने 369 मैचों में 18575 रन बनाय है । इस दोरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा ।

इसके अलावा अगर कानपुर सुपरस्टार्स और मेरठ मावेरिक्स के बीच खेले गए मैच की बात करें तो मेरठ मावेरिक्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वास्तिक चिकारा के दम पर 204 रन बनाए. लेकिन ये रन उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे. मेरठ से मिले 204 रन के लक्ष्य को कानपुर ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस दौरान सबसे ज्यादा रन समीर रिजवी ने बनाए, उन्होंने 59 गेंदों में 122 रन बनाए.

ये भी पढ़ें :दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम इंडिया में हुई ऋषभ पंत की वापसी, 17 सदस्यीय टीम के बनाए गए कप्तान, धवन-मोहित शर्मा को बड़ा मौका

team india indian cricket team shubman gill UP T20 League