SW vs DC 20th T20 Prediction in Hindi: किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 19 Dec 2025, 02:54 PM | Updated - 19 Dec 2025, 02:56 PM

SW vs DC 20th T20 Prediction
SW vs DC 20th T20 ILT20 2025

ILT20 2025-26: शारजाह वॉरियर्स टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और वह 4 अंकों के साथ अंतिम स्थान पर है। दूसरी तरफ दुबई कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में 6 में से 2 मैच जीते हैं और वह 4 अंकों के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है। दोनों टीम इस मैच में टूर्नामेंट में अपनी स्थिति बेहतर करना चाहेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

SW vs DC ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचशारजाह वॉरियर्स ने जीतेदुबई कैपिटल्स ने जीतेड्रॉ/टाई
5500

यह भी पढ़ें: ADKR vs GG 19th T20 Prediction in Hindi: किसका चलेगा बल्ला, किसे मिलेंगे विकेट और कितना बनेगा स्कोर? जानें पूरी रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

शारजाह वॉरियर्स ने पिछले 5 में से 2 मैच जीतें है वही दुबई कैपिटल्स ने पिछले 5 से सिर्फ 2 मैच जीतें है।

शारजाह वॉरियर्स WWLLL
दुबई कैपिटल्स LLWWL

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 19 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 151 रन है। इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 68% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 59% विकेट लिए हैं।

आइए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs44 Runs50 Runs
10 Overs73 Runs81 Runs
15 Overs116 Runs124 Runs
20 Overs169 Runs156 Runs

SW vs DC 20th T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • जॉर्डन कॉक्स: दुबई कैपिटल्स के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इन्होंने 6 मैच में 209 रन बनाए हैं पिछले मैच में 46 रन बनाए थे। इस मैच में भी 40 से 50 रन बना सकते हैं।

  • जॉनसन चार्ल्स: इन्होंने शारजाह वॉरियर्स की तरफ से अभी तक 5 मैच में 150 रन बनाए हैं। इस मैच में भी यह 30 से 40 रन बना सकते हैं।

SW vs DC 20th T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • वकार सलामखेल: दुबई कैपिटल्स के तरफ से अभी तक टूर्नामेंट में 12 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में भी यह 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

  • मुस्तफिजुर रहमान: दुबई कैपिटल्स के तरफ से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इन्होंने अभी तक 9 विकेट लिए हैं। पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे इस मैच में भी 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

SW vs DC 20th T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

दुबई कैपिटल्स इस मैच में विजेता रह सकती है। वकार सलामखेल, मुस्तफिजुर रहमान दुबई कैपिटल्स की तरफ से अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और बल्लेबाजी में भी जॉर्डन कॉक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ शारजाह वॉरियर्स टीम में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है लेकिन यह अभी तक अपनी क्षमता अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

SW vs DC 20th T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

शारजाह वॉरियर्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉनसन चार्ल्स, टॉम एबेल, सिकंदर रजा (कप्तान), जेम्स रेव (विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, हरमीत सिंह, एथन डिसूजा, आदिल राशिद, तस्कीन अहमद, वसीम अकरम

दुबई कैपिटल्स: ल्यूस डू प्लॉय, शायन जहांगीर (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, मोहम्मद नबी, दासुन शनाका (कप्तान), जेम्स नीशम, डेविड विली, हैदर अली, वकार सलामखेल, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुस्तफिजुर रहमान

शारजाह वॉरियर्स बनाम दुबई कैपिटल्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

शारजाह वॉरियर्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉनसन चार्ल्स, टॉम एबेल, जेम्स रेव (विकेटकीपर), सिकंदर रजा (कप्तान), ड्वेन प्रीटोरियस, एथन डिसूजा, हरमीत सिंह, आदिल राशिद, तस्कीन अहमद, वसीम अकरम, मथीशा पथिराना, कुसल मेंडिस, सौरभ नेत्रवलकर, नाथन सॉटर, रिचर्ड नगारवा, शुभम रंजने, जुनैद सिद्दीकी, जेडन सील्स, मोहम्मद असलम, महेश थीक्षाना, अब्दुल सलमान खान, रईस अहमद अयान, दिनेश कार्तिक, टिम साउथी

दुबई कैपिटल्स: ल्यूस डू प्लॉय, शायन जहांगीर (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, रोवमैन पॉवेल, दासुन शनाका (कप्तान), जेम्स नीशम, मोहम्मद नबी, डेविड विली, हैदर अली, मुस्तफिजुर रहमान, वकार सलामखेल, स्कॉट करी, टोबी अल्बर्ट, मुहम्मद फारूक, उस्मान नजीब, मुहम्मद जवादुल्लाह, रुशिल उगरकर, नवीन बिदाईसी, फरहान खान, अनुदीप चेंथमारा, दुष्मंथा चमीरा, अक्षय वखारे, सेदिकुल्लाह अटल, गुलबदीन नायब, टाइमल मिल्स

Tagged:

Dubai Capitals Sharjah Warriors SW vs DC 20th T20 Prediction SW vs DC 20th T20 ILT20 2025-26 SW vs DC
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play