SW vs ADKR 2nd T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

Published - 03 Dec 2025, 12:17 PM | Updated - 03 Dec 2025, 12:19 PM

SW vs ADKR 2nd T20 Prediction
SW vs ADKR 2nd T20 ILT20 2025

ILT20 2025: आज इंटरनेशनल लीग T20 का दूसरा मैच शारजाह वॉरियर्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। शारजाह वॉरियर्स पिछले साल दूसरे क्वालीफायर तक पहुंचने में कामयाब रही थी वही अबू धाबी के लिए पिछला संस्करण काफी खराब रहा था और वह अंतिम स्थान पर थी। इस साल दोनों टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

SW vs ADKR ILT20 2025-26 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:

  • मैच: शारजाह वॉरियर्स vs अबू धाबी नाइट राइडर्स

  • स्टेडियम: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम यूएई

  • मैच की तारीख: 3 दिसंबर 2025 (08:00 PM)

  • लाइव स्ट्रीमिंग (भारत में): Fan Code पर उपलब्ध होगी

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

मैचशारजाह वॉरियर्स ने जीतेअबू धाबी नाइट राइडर्स ने जीतेड्रॉ/टाई
6330

यह भी पढ़ें: DC vs DV 1st T20 Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन, किसका चलेगा बल्ला और कौन लेगा विकेट? जानें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

हालिया फॉर्म:

शारजाह वॉरियर्स ने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं वही अबू धाबी नाइट राइडर्स ने भी पिछले 5 से 1 मैच जीता है।

शारजाह वॉरियर्स LWWWW
अबू धाबी नाइट राइडर्स LLLLW

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट:

यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा। इस मैदान पर अभी तक ILT20 टूर्नामेंट के 15 मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 149 रन है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 143 रन है। आईए जानते हैं कैसा रहा है इस स्टेडियम पर पिछले 10 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs40 Runs49 Runs
10 Overs67 Runs74 Runs
15 Overs100 Runs111 Runs
20 Overs146 Runs140 Runs

इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 80% मैच जीते हैं और तेज गेंदबाजों ने 55% विकेट लिए हैं।

SW vs ADKR 2nd T20 Prediction: कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

  • जॉनसन चार्ल्स: यह हाल ही में खत्म हुए अबू धाबी T10 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक है। इस मैच में भी 40-50 रन बना सकते हैं।

  • टिम डेविड: इन्होंने अबू धाबी T10 लीग के फाइनल मुकाबले में 30 गेंद में 98 रन की विस्फोटक पारी खेली है। इस मैच में भी यह बड़ा स्कोर कर सकते हैं।

SW vs ADKR 2nd T20 Prediction: कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

  • जेसन होल्डर: यह T20 फॉर्मेट में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस मैच में भी यह 2 से 3 विकेट ले सकते हैं।

  • आदिल राशिद: यह काफी अनुभवी लेग स्पिनर हैं। T20 फॉर्मेट में लगातार विकेट लेते आए हैं। इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

SW vs ADKR 2nd T20 Prediction: किस टीम की होगी जीत?

शारजाह वॉरियर्स टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। शारजाह टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है। टॉप ऑर्डर में टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉनसन चार्ल्स जैसे विस्फोटक बल्लेबाज है तो मिडिल ऑर्डर में टिम डेविड और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी हैं।

दूसरी तरफ अबू धाबी नाइट राइडर्स टीम में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है, लेकिन सुनील नरेन,आंद्रे रसेल की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है और फिलिप साल्ट की खेलने की संभावना भी काफी कम है।

SW vs ADKR 2nd T20 Prediction: संभावित प्लेइंग-XI:

शारजाह वॉरियर्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, जॉनसन चार्ल्स, टॉम एबेल/टिम डेविड, सिकंदर रजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), टिम साउथी (कप्तान), आदिल राशिद, ड्वेन प्रीटोरियस, जुनैद सिद्दीकी, हरमीत सिंह, नाथन सॉटर

अबू धाबी नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, माइकल-काइल पेपर (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, अलीशान शराफू, लियाम लिविंगस्टोन, शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), इबरार अहमद, ओली स्टोन, मयंक चौधरी।

शारजाह वॉरियर्स बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स ILT20 के लिए स्क्वाड:

शारजाह वॉरियर्स: टॉम कोहलर-कैडमोर (विकेटकीपर), जॉनसन चार्ल्स, टिम डेविड, एथन डिसूजा, दिनेश कार्तिक, सिकंदर रजा, टॉम एबेल, जेम्स रेव, मोहम्मद असलम, टिम साउथी (कप्तान), वसीम अकरम, अब्दुल सलमान खान, रईस अहमद अयान, जेडन सील्स, जुनैद सिद्दीकी, शुभम रंजने, रिचर्ड नगारवा, नाथन सॉटर, सौरभ नेत्रवलकर, आदिल राशिद, ड्वेन प्रीटोरियस, तस्कीन अहमद, हरमीत सिंह

अबू धाबी नाइट राइडर्स: एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), अलीशान शराफू, माइकल-काइल पेपर, ब्रैंडन मैकमुलेन, उन्मुक्त चंद, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, जेसन होल्डर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जॉर्ज गार्टन, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, अदनान इदरीस, अब्दुल मनन अली, मयंक चौधरी, इबरार अहमद, अजय कुमार, ओली स्टोन, शैडली वैन शल्कविक, पीयूष चावला

Tagged:

international league t20 Abu Dhabi Knight Riders Sharjah Warriors SW vs ADKR 2nd T20 Prediction SW vs ADKR
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

शारजाह वॉरियर्स टीम इस मैच में विजेता रह सकती है।

शारजाह क्रिकेट ग्राउंड की पिच संतुलित मानी जाती है।

टिम डेविड, जेसन होल्डर और जॉनसन चार्ल्स इस मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।