सुयश शर्मा: आईपीएल 2023 का 33वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। यहम मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला। इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर माही की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवड़ ने ठोस शुरूआत दिलाई।
दोनों ने मिलकर केकआर के गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दिए। इसी पारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महज 19 साल की उम्र में सुयश शर्मा ने गायकवाड़ को क्लीन बोल्ड़ आउट कर जश्न मनाते हुए कैमरे में कैद हुए। अपनी छोटी सी उम्र में सुयश ने बड़ी सफलता हासिल करने के बाद बड़ी-बड़ी गाली देते हुए नजर आए। जिसका अंदाज आप वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
गायकवाड़ के विकेट के जश्न में पार की सुयश शर्मा ने सारी हदे
दरअसल, पारी का 8वां ओवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर युवा गेंदबाज सुयश शर्मा के हाथ में थी। वहीं क्रीज पर ऋुतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी ओवर की तीसरी गेंद पर गायकवाड़ उनकी गुगली गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद सीधा विकेट में घुस गई और वह क्लीन बोल्ड हो गए। उनका विकेट लेने के बाद सुयश शर्मा अपनी सारी हदे भूल गए और मैदान पर ही उनके विकेट के जश्न में चूर-चूर हो गए। सुयश उनका विकेट चटकाने के बाद गंदी-गंदी गालिया देते हुए कैमरे में कैद हुए। वहीं गायकवाड़ भी उनकी इस बेशर्मी को देख खर बिना कुछ कहे ड्रेसिंग रूम की तरफ चुपचाप चले गए। जिसका अंदाज आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।
ऋतुराज और कॉन्वे के बीच हुई कमाल की साझेदारी
टॉस हारकर महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पहले बल्लेबाजीकरने का मौका मिला था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी जोड़ी ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने पारी की शुरूआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, गायकवाड़ अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 35 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, कॉन्वे ने इस सीजन का अपना लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। उन्होने 55 रनों की शानदार पारी खेली।