KKR: देश में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जा रहा है, जिसमें कई खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. विश्व कप के साथ-साथ देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी खेला जा रहा है. इसी कड़ी में एक गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी आईपीएल टीम केकेआर (KKR)से जुड़ा है. इस गेंदबाज का प्रदर्शन इतना शानदार था कि बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते नजर आए.
KKR के गेंदबाज का चला जादू
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि केकेआर (KKR) के युवा मिस्ट्री स्पिनर सुयश शर्मा हैं. सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए सुयश ने शानदार प्रदर्शन किया. सोमवार को हुए दिल्ली बनाम तमिल नायडू मैच में उन्होंने कोहराम मचाते हुए . दिल्ली को तमिल नायडू पर एकतरफा जीत दिलाई. इस दौरान उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि तमिलनाडु के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए.
महज 5 रन देकर झटके 4 विकेट
केकेआर (KKR)के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज सुयश शर्मा इतने शानदार थे कि उन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी की. 1.20 की इकोनॉमी रेट से सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट लेकर कहर बरपाया . इन आंकड़ों को देखकर खिलाड़ी के प्रदर्शन का अंदाजा लगाया जा सकता है. 20 साल के युवा खिलाड़ी के इस प्रदर्शन को देखकर हर कोई हैरान हो गया है. सुयश के इस प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली की टीम एकतरफा मैच जीतने में सफल रही. इस मैच में दिल्ली ने तमिलनाडु को 124 रनों से हरा दिया.
मध्य प्रदेश के खिलाफ लिए थे 5 विकेट
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सुयश शर्मा ने इस तरह का प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा हो. इस जादुई लेग स्पिनर ने सबसे पहले इसे मध्य प्रदेश के खिलाफ उजागर किया और टीम की बल्लेबाजी इकाई की कमर तोड़ दी. ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने केकेकार (KKR)के लिए आईपीएल में भी दिखाया है.
उन्होंने आईपीएल 2023 में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के विकेट भी लिए हैं. अपने पहले आईपीएल सीज़न में ही उन्होंने दिखा दिया कि वह किस शैली के गेंदबाज हैं. उन्होंने इस साल आईपीएल में कुल 11 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 10 विकेट लिए. अगर वह और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. तो जल्द ही उनकी टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है.