इस खिलाड़ी के लिए फरिश्ता बनी RCB, करियर बचाने के लिए की हर मुमकिन कोशिश
Published - 01 May 2025, 02:25 PM | Updated - 01 May 2025, 04:47 PM

Table of Contents
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इंडियन (RCB) प्रीमियर लीग की उन बदकिस्मत टीमों में से एक है जो अब तक ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, डेनियल विटोरी जैसे खूंखार खिलाड़ी भी टीम के चैंपियन बनने का सपना नहीं पूरा कर सके। इसके बावजूद प्रशंसकों को हर साल उम्मीद रहती है कि आरसीबी चैंपियन का टैग हासिल करने में सफल रहेगी। वहीं, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन शानदार दिख रहा है। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम दस में से सात मैच जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है। इस बीच अब RCB के एक खिलाड़ी ने फ्रेंचाइजी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
RCB के खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा
3 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) से होगा। लेकिन इस भिड़ंत से पहले टीम के स्पिनर सुयश शर्मा ने बोल्ड डायरीज में बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें तीन साल तक हर्निया की समस्या से जूझना पड़ा था। इस वजह से उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह आईपीएल 2025 में खेल पाएंगे। साथ ही सुयश शर्मा ने कहा कि मैच खेलने के लिए वह इंजेक्शन लेते थे।
आरसीबी ने की मदद
सुयश शर्मा (Suyash Sharma) ने बताया कि आरसीबी (RCB) ने उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेजा था। उन्होंने कहा कि,
“मैं बहुत खुश था, बिल्कुल खुश। मुझे पता था कि आरसीबी के साथ मेरे पास अच्छा मौका है। मैं अभ्यास कर रहा था - यह दो साल से चल रहा था। दो साल पहले तक, मैं इंजेक्शन लेकर खेलता था। हमें भारत में पता नहीं था कि क्या हो रहा है क्योंकि हमें समस्या के बारे में पता नहीं था। फिर यह एक समस्या बन गई। आरसीबी ने मुझे मेरी सर्जरी के लिए लंदन भेजा और वहां मेरे पास जेम्स पिपी थे। उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे अपने परिवार की तरह माना। मुझे तीन हर्निया थे।”
"मुझ पर दबाव था"
बात को आगे बढ़ाते हुए आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले सुयश शर्मा ने कहा कि आरसीबी (RCB) के लिए पहला मैच खेलने को लेकर उन पर काफी दबाव था। उन्होंने बताया,
“मेरा डेब्यू आरसीबी के खिलाफ था और मुझ पर बहुत दबाव था क्योंकि मैं पहले कभी मैच देखने भी नहीं गया था. मैंने कभी इतने सारे लोगों की भीड़ नहीं देखी थी.ग्राउंड खचाखच भरा हुआ था, मैं सीधे खेल में उतर गया. जब तक आप किसी मैच में गेंदबाजी नहीं करते, तब तक आपको नहीं पता कि यह कैसा है. मैं ये बयान नहीं कर सकता कि मैं उस समय क्या महसूस कर रहा था. मेरा दिमाग खाली था, लेकिन मैंने वही करने की कोशिश की जो मैं हमेशा करता आया हूं.”
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 से ये खूंखार खिलाड़ी होंगे बाहर, गौतम गंभीर अपने चहेतों को देंगे मौका, एक तो जड़ है चुका 2 शतक
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर