Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जा रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहलकी मुश्किल और बढ़ने वाली है. पहले से ही टीम इंडिया में जगह न मिलने से परेशान चहल की मुश्किल बढ़ाने के लिए घरेलू क्रिकेट में एक और लेग स्पिनर आ गया है जो जल्द ही टीम इंडिया में उनका विकल्प बन सकता है. आईए जानते हैं उस युवा खिलाड़ी के बारे में.
13 रन देकर झटके 5 विकेट
विश्व कप 2023 के बीच भारत में टी 20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली (Syed Mushtaq Ali Trophy) ट्रॉफी भी खेली जा रही है जिसमें युवा खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से बीसीसीआई की नजर अपनी तरफ खींच रहे हैं. ऐसे ही एक गेंदबाज हैं सुयश शर्मा (Suyash Sharma) जिन्होंने युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की परेशानी बढ़ा दी है. दरअसल, दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 20 साल के सुयश शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 13 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए दिल्ली की जीत में बड़ी भूमिका निभाई.
IPL 2023 में मिली पहचान
सुयश शर्मा (Suyash Sharma) IPL में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हैं और IPL 2023 में उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था. ये उनका डेब्यू सीजन था और 11 मैचों में उन्होंने 10 विकेट झटके थे. उनके प्रदर्शन को देखते हुए ही कोलकाता ने उन्हें ज्यादा मौके दिए थे. सुनील नरेन के बाद कोलकाता टीम उन्हें अपने अगले स्पिन गेंदबाजी भविष्य के रुप में देख रही है.
सिर्फ टी 20 का अनुभव
सुयश शर्मा (Suyash Sharma) के पास घरेलू क्रिकेट का अनुभव लगभग न के बराबर है. सुयश ने प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए का एक भी मैच नहीं खेला है. IPL के 11 टी 20 के अलावा जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के लिए 2 टी 20 मैच खेले हैंय यानि कुल 13 टी 20 मैच उन्होंने बड़े स्तर पर खेले हैं जिसमें 17 विकेट उनके नाम हैं. क्लब क्रिकेट से IPL तक पहुँचा ये गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ ही रवि विश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे लेग स्पिनर्स के लिए भी भविष्य में बड़ा खतरा बन सकता है.
ये भी पढ़ें- इन 2 टीमों के बीच होने जा रहा है वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल, आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी