सुयश शर्मा ने लपका IPL इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कैच, जिसने बचाई KKR की इज्जत, VIDEO देख आप भी करेंगे वाहवाही

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Suyash Sharma caught Heinrich Klaasen's impossible catch in kkr vs srh ipl 2024 match video goes viral

Suyash Sharma: शनिवार, 24 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के खिलाफ आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला इडेन गार्डेन में खेला गया. इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही केकेआर ने 5 रनों से जीतकर अभियान की शुरुआत की. हालांकि केकेआर को पहले मैच में जीत न मिलती अगर सुयश शर्मा आखिरी ओवर में एक दमदार कैच न पकड़ते. उन्होंने इस मैच के आखिरी ओवर में शानदार कैच लपक कर हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली. अब उनका कैच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Suyash Sharma का लाजवाब कैच

  • दरअसल आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 13 रनों की दरकार थी. विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का बल्ला खूब गरज रहा था. वे 8 छक्का जड़ कर महज 28 गेंद में 63 रनों पर नाबाद थे.
  • लेकिन आखिरी 2 गेंद पर जब हैदराबाद को 5 रनों की दरकार थी तब उन्होंने एक बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया.
  • लेकिन गेंद और बल्ले के बीच सही कनेक्शन न होने की वजह से गेंद थर्डमैन की दिशा में खड़ी हो गई, जिसके बाद सुयश शर्मा ने पीछे भागकर शानदार कैच लपक लिया.
  •  ये कैच देखकर कॉमेंट्री कर रहे दिग्गजों को भी यकीन नहीं हुआ. उनके कैच की तारीफ क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बनी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.

यहां देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें: ‘हमारी किस्मत…’, शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत ने बनाया अजीब बहाना, इशांत शर्मा की वापसी पर भी दिया अपडेट

  • सुयश शर्मा के इस कैच ने केकेआर को पहला मुकाबला जीतने में मदद की. अगर वे इस कैच को लपकने में नाकाम रहते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और ही होता.
  • क्योंकि क्लासेन विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे थे. वहीं गेंदबाज़ी में सुयश खासा प्राभावित नहीं कर सके.
  • उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में 18 रन खर्च किए और कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया, जब वे गेंदबाज़ी कर रहे थे तब वे गेंद को अधिक घुमाने में भी विफल हो रहे थे.

ऐसा था मैच का हाल

  • पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे. केकेआर की ओर से फिल साल्ट ने 40 गेंद में 3 छक्के और 3 चौके की मदद से 54 रनों को अपने नाम किया था.
  • वहीं रमनदीप सिंह ने भी 17 गेंद में 35 रन बनाए थे. इसके अलावा आंद्रे रसल ने 25 गेंद में 64 रनों की पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 204 रन ही बना सकी.
  • टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए. उन्होंने 29 गेंद में 63 रनों की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद में बादल बरसेंगे या रन? पिच पर मुंबई-गुजरात में से किसकी होगी जीत, जानिए मुकाबले की सभी जानकारी

heinrich klaasen KKR vs SRH Suyash Sharma IPL 2024