टी-20 ब्लास्ट में 10 जून को Sussex vs Gloucestershire के बीच मुकाबला खेला गया. ससेक्स की टीम पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसमें गलॉस्टरशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स के सामने जीत के लिए 146 रनों का लक्ष्य रखा. लेकिन, गलॉस्टरशायर के गेंदबाजों ने इस छोटे से स्कोर को बचाने के शानदार बालिंग की. जिसके चलते ससेक्स के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पड़ गए.
गलॉस्टरशायर के गेंदबाजों ने दिखाया दम
Sussex vs Gloucestershire के बीच एक बार फिर रोमांचिक मुकाबला देखने को मिला है. 10 जून को खेले गए मुकाबले में गलॉस्टरशायर ने ससेक्स को 4 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि ससेक्स की टीम इस मैच को आसानी से जीत लेगी. क्योंकि, 13वें ओवर तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. यह मैच ससेक्स के पकड़ में लग रहा था.
मगर लास्ट के 6 ओवरों में गलॉस्टरशायर के गेंदबाजों ने पूरी तरह से काया पलट कर दी और हारे हुए मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया. ससेक्स की टीम को 38 गेदों में 29 की आवश्यकता थी. जिसके बाद एक बड़ा टर्निंग प्वाइंट देखने को मिला. गेंदबाज टेम स्मिथ ने में 2 बल्लेबाजो को चलता किया. जिसके बाद मैच एक रोमांचक मोड़ पर आ गया. ससेक्स का स्कोर 4 विकेट पर 119 हो गया.
जिसके बाद गलॉस्टरशायर के गेंदबाजों ने मानों की कसम खा ली हो कि वह ससेक्स के बल्लेबाजों को पिच पर टिकने ही नहीं देंगे. ठीक वैसा ही हुआ. आखिरी के 6 ओवरों में गेंदबाजों ने जीत की पठकथा लिखनी शुरू कर दी थी. जिसके बाद हर ओवर में विकेट देखने को मिला.
आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 9 रन
टी-20 ब्लास्ट में ससेक्स और गलॉस्टरशायर (Sussex vs Gloucestershire) के बीच खेला गया मुकाबला आखिरी ओवर तक चला. जिसमें ससेक्स की टीम आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन यह स्कोर बनाना नामुमकिन सा लग रहा था. क्योंकि महज हाथ में 1 विकेट था.
डेविड पेयने 20वें ओवर की आखिर की चोथी गेंद पर अतिन बल्लेबाज को आउट कर गलॉस्टरशायर को यह मुकाबला 4 रनों से जीता दिया. इस हार के बाद ससेक्स के कप्तान रवि बोपारा काफी निराश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद कहा कि,
'मैने टी-20 में 400 से अधिक मैच खेले हैं और बहुत सारी चीजें देखी है, इसलिए मुझे वास्तव में कोई आश्चर्य नहीं हुआ है. लेकिन मेरे करियर में देखे गए सबसे खराब प्रदर्शनों में से एक है. मुझे यकीन नहीं हुआ कि इस मैच में हम कैसे हार गए'