SA vs IND: टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद दोनों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज आएगी. टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगी.
इसी बीच जब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर है तो एक सीनियर खिलाड़ी ने चौंकाने वाला फैसला लिया है. खास बात यह है कि इस खिलाड़ी ने यह फैसला तब लिया है, जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (SA vs IND ) नहीं चुना गया है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है
SA vs IND अफ्रीका के खिलाफ इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Cheteshwar-Pujara-2.jpg)
मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (SA vs IND ) टेस्ट सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. आपको बता दें कि अजिकाये रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. लेकिन इसके बाद भी उनका चयन नहीं हुआ.
इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिससे माना जा रहा था कि वह टीम में वापसी कर सकते हैं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
ससेक्स ने पुजारा को अपने साथ शामिल किया/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Cheteshwar-Pujara-6.jpg)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ(SA vs IND ) टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने 2024 इंग्लिश काउंटी सीजन के लिए ससेक्स के साथ दोबारा करार किया है। दरअसल, ससेक्स ने आगामी सीजन के लिए एक बार फिर पुजारा पर भरोसा जताया है. भारतीय बल्लेबाज पिछले तीन सीजन से ससेक्स टीम का हिस्सा हैं और उनका उनके साथ शानदार रिकॉर्ड है. पुजारा ने इस टीम की कप्तानी भी की और टीम के कप्तान के रूप में अपने पहले ही मैच में शतक लगाया.
चेतेश्वर पुजारा का शानदार प्रदर्शन
2022 में अपने पहले सीज़न में बटोर के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने पांच शतकों सहित 1,094 रन बनाए। 2023 में भी पुजारा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और तीन शतक लगाए. आपको बता दें कि इंग्लिश टीम ने अपनी वेबसाइट पर रिक्रूट बल्लेबाज को शामिल करने की पुष्टि की है.
यह भी बताया गया है कि पुजारा ससेक्स के लिए पहले सात काउंटी चैम्पियनशिप खेलों के लिए उपलब्ध रहेंगे . इसके साथ ही ससेक्स ने भारतीय बल्लेबाज के साथ डेनियल ह्यूज को भी शामिल किया है. पुजारा ने 64.24 की औसत से शानदार 1863 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं .
ये भी पढ़ें : IPL 2024 से पहले केएल राहुल ने LSG को दे दिया बड़ा झटका, किया ऐसा फैसला, सदमे में करोड़ों फैंस