धोनी की बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत को देखकर खुश नहीं थे डायरेक्टर रजत कपूर, सरेआम किया था ट्रोल, वायरल हुआ ट्वीट

Published - 26 Aug 2022, 01:03 PM

धोनी की बायोपिक में सुशांत सिंह राजपूत को देखकर खुश नहीं थे डायरेक्टर रजत कपूर, सरेआम किया था ट्रोल,...

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अब हमारे बीच भले ही नहीं रहे हो, लेकिन धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म में एमएस धोनी पर निभाया गया उनका रोल हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा. उन्होंने टीम इंडिया पूर्व कप्तान धोनी की बायोपिक शानदार अभिनय निभाया था. जिसके लिए उनकी जमकर तारीफ की गई थी. लेकिन, फिल्म की कास्ट को लेकर बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और एक्टर रजत कपूर खुश नहीं थे? जिस पर उनके कुछ ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

सुशांत सिंह की कास्टिंग से खुश नहीं थे रजत कपूर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को भला कौन नहीं जानता. जब-जब क्रिकेट की बात की जाती है तो माही का नाम सबसे पहले लिया जाता है. जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में न जाने कितने अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

उनकी इस खास उपलब्धि के चलते उन पर एक फिल्म बनाई गई. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को उनकी बायोपिक में देखा गया था. उनके अभिनय की जमकर तारीफ भी हुई थी. लेकिन, बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर और एक्टर रजत कपूर फिल्म की कास्टिंग से खुश नहीं थे? 29 सितम्बर 2016 को रजत कपूर ने ट्वीट कर सुशांत सिंह राजपूत को ट्रोल करने की कोशिश की थी. इसके बाद उन्हें इसका जवाब भी मिला था.

रजत कपूर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि,

"धोनी उस एक्टर से बहुत ज्यादा बेहतर दिखते हैं जिसने फिल्म में उनकी भूमिका निभाई थी"

जिसके जवाब में सुशांत सिंह राजपूत ने लिखा,

"मैंने क्षतिपूर्ति करने के लिए अपने कौशल पर थोड़ा अतिरिक्त काम किया. यदि आप उसमें रुचि रखते हैं, तो कृपया फिल्म देखें सर.'

ट्रोल होने के बाद रजत कपूर ने फिर एक ट्वीट किया और लिखा,

'मेरा मानना ​​है कि फिल्म में आपका अभिनय शानदार है. आपकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है ! शुभकामनाएं, सुशांत"

Sushant Singh

फिल्म में धोनी के जीवन के हर पहलू को दिखा गया

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की इस फिल्म के जरिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान के जीवन के हर पहलू पर प्रकाश डाला गया. छोटे से शहर रांची से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने का सफ़र माही के लिए आसान नहीं था. लेकिन, क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को कायम रखते हुए धोनी क्रिकेट की दुनिया में हर वो मुकाम हासिल किया जो एक क्रिकेटर हासिल करना चाहता है.

वहीं माही की इस बायोपिक फिल्म में धोनी (MS Dhoni) की गर्लफ्रेंड का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने निभाया था. इस फिल्म के बाद धोनी की गर्लफ्रेंड प्रियंका झा की बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी. जिसके बाद लोगों ने धोनी की गर्लफ्रेंड के बारे में जानने के लिए गूगल पर सर्च करना शुरू कर दिया था.

Tagged:

MS Dhoni
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर