VIDEO: सूर्यकुमार की गलती की वजह से अभिषेक शर्मा ने गंवाया अपना विकेट, चकनाचूर हुआ तीसरा T20 शतक पूरा करने का सपना

Published - 24 Sep 2025, 09:44 PM | Updated - 24 Sep 2025, 09:49 PM

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में भारतीय टीम का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान जाकर अली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी, लेकिन मिडिल ओवरों में आकर भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से लड़खड़ा गई।

वहीं, बांग्लादेशी गेंदबाजों को रिमांड पर ले रहे अभिषेक शर्मा भी टीम इंडिया (IND vs BAN) के कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक गलती के कारण रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। जिस तरह से अभिषेक बल्लेबाजी कर रहे थे उनके पास अपने टी20आई करियर का तीसरा शतक लगाने का मौका था, लेकिन सूर्या की एक गलती अभिषेक शर्मा के शतक पर भारी पड़ गई। अब सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा कीे रन आउट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

गलतफहमी का शिकार हुए Abhishek Sharma

पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने शुरुआती 9 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए थे, लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने अपने शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। सामने चाहे बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज हो अंजाम सिर्फ एक ही नजर आ रहा था।

अभिषेक ने पहले 25 गेंदों पर अपना पचाया पूरा किया, और देखते ही देखते वह 37 गेंदों पर 75 के निजी स्कोर पर पहुंच गए। यहां से उनका शतक बेहद खरीब लग रहा था, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव से हुई एक गलती ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से उनके शतक को छीन लिया।

इस मैच में अभिषेक शर्मा की पारी सिर्फ 75 रन पर ही ठहर गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर अभिषेक शर्मा के रन आउट का वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है। साथ ही प्रशंसक सूर्यकुमार यादव की आलोचना करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

क्या हुआ था सूर्या-अभिषेक के बीच?

बांग्लादेश की गेंदबाजी पारी का 12वां ओवर डालने आए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहीम पहली गेंद मिडिल और ऑफ स्टंप पर बैक ऑफ़ लेंथ की ऑफ-कटर गेंद डालते हैं, जिसके कप्तान सूर्या बैकवर्ड पॉइंट की ओर डैब करते हैं। वहीं, बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रिशद हुसैन बाएं ओर छलांग लगाकर तेजी से गेंद को उठाते हैं और तुरंत गेंदबाजी एंड पर थ्रो कर देते हैं।

जैसे ही रिशद के हाथों में गेंद जाती है, उस समय दोनों बल्लेबाजों के बीच भारी असमंजस की स्थिति पैदा होती है। हालांकि, इस समय तक अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एक रन लेने के लिए आधी क्रीज तक पहुंच गए थे, लेकिन सूर्या के मना करने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा और इसके चलते वह रन आउट हो गए।

जब मुस्तफिजुर ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को रन आउट किया, उस समय तक वह फ्रेम में भी नजर नहीं आ रहे थे, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लगभग स्ट्राइकर के पास पहुंच गए थे, लेकिन कप्तान के मना करने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा, लेकिन इसमें वह फेल रहे।

इसी ओवर में सूर्या भी हुए आउट

सेट बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को रन आउट करवाने के बाद उम्मीद थी कि कप्तान सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन वह भी इसी ओवर में आउट हो गए। इसी ओवर की छठी गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश में सूर्या के दस्तानों से गेंद लगकर विकेटकीपर के पास चली जाती है, जहां पर कप्तान जाकर अली ने कोई गलती किए बिना यह कैच आसानी से पकड़ लेते हैं।

लेकिन, जोरदार अपील करने के बाद भी अंपायर सहमति नहीं देते, जिसके बाद कप्तान जाकर अली रिव्यू की मांग करते हैं। थर्ड अंपायर ने जब देखा की गेंद सूर्या के दस्तानों से लगकर विकेटकीपर के पास गई है तो उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलने के लिए कहा, और इस तरह एक ही ओवर में पहले अभिषेक शर्मा और फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए।

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने टीम इंडिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता, प्लेइंग-XI में हुए 4 बड़े बदलाव, लिटन दास का भी कटा पत्ता

मुश्किल में टीम इंडिया

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अभिषेक शर्मा और अभिषेक शर्मा ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी थी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 38 गेंदों पर 77 रन की शानदार साझेदारी की थी, लेकिन इस शुरुआत का लाभ अन्य बल्लेबाज नहीं उठा सके।

कप्तान सूर्यकुमार यादव (5), शिवम दुबे (2), तिलक वर्मा (5) जैसे अनुभवी खिलाड़ी बल्ले से पूरी तरह से फ्लॉप रहे, जिसके चलते एक समय 200 का आंकड़ा पार करती नजर आ रही टीम इंडिया 190 के अंदर सिमट जाती है।

जो गलती भारत ने ओमान के खिलाफ बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करके की थी, कुछ वहीं काम भारत ने बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ भी किया, जिसका खामियाजा भारत को एक बार फिर भुगतना पड़ा।

"ये सबसे बड़ा फ्रॉड है..." बांग्लादेश के खिलाफ शिवम दुबे की फ्लॉप पारी ने भड़काया फैंस का गुस्सा, सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

Tagged:

shubman gill abhishek sharma IND vs BAN Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

बांग्लादेश के कप्तान जाकर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

अभिषेक शर्मा 37 गेंदों पर 75 रन बनाकर रन आउट हो गए।